Mukesh Ambani News: नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी देश के नंबर-1 कारोबारी होने के साथ ही बड़े सेलेब्रेटी भी हैं. वे जिस डेयरी फार्म का दूध पीते हैं, वहां की गायें भी वीआईपी जीवन जीती हैं.
Trending Photos
Where Does Mukesh Ambani Milk Come From: प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बारे में कौन नहीं जानता. वे भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून के साथ ही दुनिया के टॉप - 10 अमीरों में से एक हैं. वे मुंबई में जिस 75 मंजिला एंटीलिया बिल्डिंग में रहते हैं, उसके महीने का बिजली बिल ही लाखों रुपये में आता है. उनके घर में रोटी बनाने के लिए स्पेशल मशीन लगी हुई है और सब्जियां केवल ऑर्गेनिक ही खाई जाती हैं. आम लोगों की तरह वे भी रोजाना दूध का खूब सेवन करते हैं लेकिन उनके लिए यह दूध कहीं ऐसी-वैसी नहीं बल्कि एक बेहद खास जगह से आता है.
इस 'वीआईपी' डेयरी फार्म से मंगाते हैं दूध
रिपोर्ट के मुताबिक नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) मुंबई के ‘भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म’ (Bhagyalakshmi Dairy Farm) का दूध पीते हैं. यह डेयरी फार्म ‘प्राइड ऑफ काउ’ (Pride of Cow) नाम के ब्रांड से विलायती गायों के दूध की बिक्री करता है. मुंबई में रहने वाले सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और रितिक रोशन के घर भी यहीं से दूध सप्लाई किया जाता है. इस डेयरी फार्म की कई ऐसी विशेषताएं हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगी.
रबर-कोटिंग वाले गद्दे पर सोती हैं गायें
इस डेयरी फार्म में रहने वाली गायें भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की तरह ही राजसी जीवन जीती हैं. उनके रहने और सोने के लिए खास व्यवस्था की गई है. वे केरल से खासतौर पर मंगाए गए रबर-कोटिंग वाले गद्दे पर सोती हैं. यह गद्दा मखमली होने के साथ ही पानी को अपने अंदर भरने नहीं देता है. इस तरह के हर एक गद्दे की कीमत 7 हजार रुपये है.
गायों के लिए लगाए गए हैं एसी
इस फार्म (Bhagyalakshmi Dairy Farm) में रहने वाली गायों के लिए एसी लगाए गए हैं. उन्हें नहलाने के लिए मल्टीजेट शॉवर की व्यवस्था की गई है, जिसके नीचे खड़ी होकर वे मजे से बाथ का लुत्फ उठाती हैं. उन्हें खाने में स्पेशल ओट्स, कॉटनसीड्स, अल्फा घास जैसे हाई प्रोटीन डाइट बुफे दिया जाता है.
डेयरी में 24 घंटे चलते हैं गाने
‘भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म’ (Bhagyalakshmi Dairy Farm) में गायों के मूड को खुश रखने का भी पूरा इंतजाम किया गया है. वहां पर स्पेशल साउंड सिस्टम लगाए गए हैं, जिनमें दिन भर सॉफ्ट म्यूजिक चलाया जाता है. रात में गायों के सोने पर उन्हें बंद कर दिया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से गायें खुश रहती हैं और ज्यादा दूध देती हैं.
केवल RO का पानी पीती हैं गायें
इस फार्म (Bhagyalakshmi Dairy Farm) का दूध केवल ‘वीआईपी’ को ही सप्लाई किया जाता है. उसी तरह यहां रहने वाली गायों का रुतबा भी किसी ‘वीआईपी’ से कम नहीं है. उस डेयरी में गायों को साधारण पानी नहीं बल्कि केवल RO वाटर ही पिलाया जाता है.
मशीनों से निकाला जाता है दूध
इस डेयरी फार्म (Bhagyalakshmi Dairy Farm) में करीब 3500 गायें हैं. उनकी देखभाल के लिए 75 कर्मचारी तैनात रहते हैं. वे गायों के चारे, सफाई, पानी और दूसरी चीजों की व्यवस्था करते हैं. दूध निकालने का काम मशीनों के जरिए किया जाता है. दूध को पाइपों के जरिए पहले साइलोज में भेजा जाता है. इसके बाद उसे पॉश्चुराइज्ड करके बोतल में भरा जाता है. वीआईपी डेयरी फार्म होने के बावजूद इस फार्म में दूध की कीमत औसत ही है. यहां पर 80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचा जाता है.