जेल में कैदियों को क्यों दी जाती है सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म? जाने इसकी वजह
Advertisement
trendingNow11034608

जेल में कैदियों को क्यों दी जाती है सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म? जाने इसकी वजह

Intresting Fact: 8वीं सदी में अमेरिका में ओर्बन प्रिजन सिस्टम आया. माना जाता है यहीं से आधुनिक किस्म की जेल की शुरुआत हुई और तभी ये खास तरह की ड्रेस चलन में आई. तब ये ग्रे-ब्लैक कलर की धारीदार हुआ करती थी.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि जेल में कैदियों को अक्सर सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म दी जाती है. सभी कैदी ये खास कलर में बनी यूनीफॉर्म पहनते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर जेल में कैदियों को एक किस्म की यूनिफॉर्म क्यों दी जाती है? आज हम आपको इसकी वजह बताने जा रहे हैं.  

  1. जेल में कैदियों को दी जाती है खास तरह की ड्रेस
  2. पहले ग्रे-ब्लैक कलर की होती थी यूनिफार्म
  3. 19वीं सदी में काली सफेद ड्रेस चलन में आई

18वीं सदी में हुई शुरूआत

जेल में कैदियों को यूनिफार्म देने के पीछे एक कहानी भी है, कि 18वीं सदी में अमेरिका में ओर्बन प्रिजन सिस्टम आया. माना जाता है यहीं से आधुनिक किस्म की जेल की शुरुआत हुई. बताया जाता है यहीं, ग्रे-ब्लैक कलर की धारीदार पोशाक भी दी गई.

ये भी पढें: Jewar International Airport: शिलान्यास से पहले कैसी हैं तैयारियां?

ये थी इस खास ड्रेस को शुरू करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे बड़ी वजह है कि ड्रेस तय होने से अगर कोई कैदी भागेगा, तो लोग उसे पहचान लेंगे और पुलिस को बता देंगे. इसके अलावा उनके अंदर अनुशासन की भावना भरने के लिए भी ड्रेस दी जाती है. इलके अलावा ग्रे-ब्लैक स्ट्रिप्स को एक 'सिंबल ऑफ शेम' के रूप में प्रस्तुत किया गया. लेकिन जब कैदियों के मानवाधिकार की बात हुई, तो सिंबल ऑफ शेम वाली बात हटा दी गई. इसके बाद करीब 19वीं सदी में काली सफेद ड्रेस चलन में आई. 

ये भी पढें: शक्ति मिल गैंगरेप केस: बॉम्बे हाई कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा फैसला

सभी देशों में अलग-अलग होती हैं ड्रेसेज 

हालांकि ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया में भारत की तरह कैदियों को सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म दी जाती है. अलग-अलग देशों में अलग-अलग किस्म की ड्रेसेज हैं. भारत में अंग्रेजों के समय कैदियों की मानवाधिकार वाली बातें मानी गई. ऐसे में वहीं से ये ड्रेस चलन में आई. लेकिन सभी कैदियों को ड्रेस नहीं दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो कैदी सजा याफ्ता होते हैं, उन्हें ड्रेस दी जाती है. इसके अलावा जिन्हें हिरासत में रखा जाता है, वे सामान्य कपड़ों में ही रहते हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news