Army Day क्‍यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व? जानें इस दिन से जुड़े रोचक तथ्‍य
Advertisement
trendingNow11071116

Army Day क्‍यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व? जानें इस दिन से जुड़े रोचक तथ्‍य

आज यानी 15 जनवरी 2022 को पूरे देश में आर्मी डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश वीर शहीदों को भी सलाम कर रहा है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए. जानें इस दिन का क्या महत्व है.

आर्मी डे 2022

नई दिल्ली: भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए आज बेहद ही खास दिन है. दरअसल, वर्ष 1949 में इसी दिन फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. सेना की कमान लेने के बाद फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष यह दिन ‘आर्मी डे’ के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि इस दिन राजधानी दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. इस दौरान पूरा देश थल सेना की अदम्य साहस, वीरता, उनके शौर्य और कुर्बानियों को याद करता है. आज यानी 15 जनवरी 2022 के दिन 74वां आर्मी दिवस मनाया जा रहा है.

  1. आज है आर्मी डे
  2. जानें क्‍यों मनाया जाता है आर्मी डे
  3. इस दिन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य 

1776 में हुआ था भारतीय आर्मी का गठन

भारतीय आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था. सेना पर देश की आजादी से पहले ब्रिटिश कमांडर का कब्जा था. इसके बाद साल 1947 में जब देश आजाद हुआ, तब भी भारतीय सेना का अध्यक्ष ब्रिटिश मूल का ही होता था. करीब 2 साल बाद 15 जनवरी 1949 में आजाद भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेना की कमान भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल के एम.करियप्पा को सौंपी थी. इसके बाद ही वहे आजाद भारत के पहले भारतीय सैन्य कमांडर बने थे.  भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में ये शामिल है. इसलिए 15 जनवरी को हर साल भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आर्मी डे को मनाने का मकसद उन सभी शहीदों को सलाम करना भी है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए और उन सैनिकों को भी सलाम करना है जो देश की सेवा में लगे हुए हैं.

जानें- केएम करियप्पा के बारे में

1899 में कर्नाटक के कुर्ग में जन्मे फील्ड मार्शल करिअप्पा ने महज 20 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू की थी. इसके बाद दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में जापानियों को शिकस्त देने के लिए उन्हें ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर के सम्मान से भी नवाजा गया था. बता दें कि करिअप्पा ने वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में पश्चिमी सीमा पर सेना का नेतृत्व किया था.

लाइव टीवी

Trending news