Earthquake In Turkey: क्यों आता है भूकंप, कब कितनी मचाता है तबाही?
topStories1hindi1560037

Earthquake In Turkey: क्यों आता है भूकंप, कब कितनी मचाता है तबाही?

Earthquake In Syria: भूकंप (Earthquake) से तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में कई इमारतें ढह गई हैं. दोनों देशों में 140 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. धरती पर भूकंप आने का कारण और इससे जुड़ी कुछ और खास बातों के बारे में आइए जानते हैं.

Earthquake In Turkey: क्यों आता है भूकंप, कब कितनी मचाता है तबाही?

Earthquake Latest News: भूकंप (Earthquake) से तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) दहल गए हैं. भूकंप से इन दोनों देशों में कई इमारतें गिर गई हैं. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 7.9 दर्ज की गई है. तुर्की में भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई है और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सीरिया में 86 लोग भूकंप से आई तबाही में मारे गए हैं और 200 से अधिक लोग घायल है. हाल ही में भारत, पाकिस्तान, चीन, ईरान और अन्य देशों में 5 या उससे ज्यादा तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है? धरती पर बार-बार भूकंप क्यों आता है? रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता के बारे में जानकर हम कैसे तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं. आइए भूकंप से जुड़ी इन खास बातों के बारे में समझते हैं.


लाइव टीवी

Trending news