राजनाथ सिंह ने अपने बयान में किया इमरान का जिक्र, बोले- अब दुनिया सुनती है भारत की बात
Advertisement
trendingNow11142230

राजनाथ सिंह ने अपने बयान में किया इमरान का जिक्र, बोले- अब दुनिया सुनती है भारत की बात

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज सारी दुनिया भारत की बात कान खोलकर सुनती है.

राजनाथ सिंह ने अपने बयान में किया इमरान का जिक्र, बोले- अब दुनिया सुनती है भारत की बात

लखनऊः पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की बढ़ती लोकप्रियता पर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलकर बात की. लखनऊ में होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने भारत की विदेश नीति का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

  1. राजनाथ सिंह ने किया इमरान खान का जिक्र
  2. भारत की विदेश नीति पर की खुलकर बात
  3. इमरान खान ने की थी भारत की तारीफ

'भाजपा के प्रति बढ़ रहा लोगों का प्यार'

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को चार राज्यों में जीत मिली है और पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि राज्यों में एनडीए के प्रभाव का ही नतीजा है कि अब राज्य सभा में भी भाजपा सांसदों की संख्या 100 पहुंच गई है. राज्य सभा में किसी भी पार्टी के 100 सांसद इसके पिछली बार 1988 में थे.

अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के प्रति धारणा बदली

रक्षा मंत्री ने कहा कि जब से भाजपा केंद्र सरकार में आई है, भारत का मस्तक सारी दुनिया में किस हद तक ऊंचा हुआ है, ये किसी से छिपा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के प्रति लोगों की धारणा बदल गई है. पहले ये धारणा बनी हुई थी कि भारत एक कमजोर भारत है. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था. आज सारी दुनिया कान खोलकर भारत की बातों को सुनती है और उसपर गंभीरता से विचार करती है. 

आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर

मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं. हमें दुनिया के दूसरे देशों से सामान आयात न करना पड़े, इसके लिए हम अपनी जमीन पर ज्यादा से ज्यादा चीजों को तैयार करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं. आज भारत से होने वाला निर्यात 400 बिलियन यूएस डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. हम दूसरे देशों की मदद कर रहे हैं.

भारत के स्टैंड की पूरी दुनिया कर रही प्रशंसा

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जो संघर्ष चल रहा है उसमें भारत ने जो स्टैंड लिया है, उसकी प्रशंसा आज अन्य देशों द्वारा भी की जा रही है. हमारे विरोधी भी उसकी सराहना कर रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के विदेश नीति की तारीफ की है. जनसामान्य का समर्थन भाजपा के प्रति निरंतर बढ़ता जा रहा है.

क्या कहा था इमरान खान ने?

इमरान खान ने कहा था, 'मैं हिंदुस्तान की दाद दूंगा... जिस तरह की उनकी विदेश नीति है... हमेशा उनकी विदेश नीति स्वतंत्र रही है और अपने लोगों के लिए रही है. वो अपनी विदेश नीति की रक्षा करते हैं.' इससे पहले भी इम इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के लिए है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news