Sonu Sood की मदद से घर पहुंची महिला ने किया ऐसा काम, एक्टर बोले- मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड
Advertisement

Sonu Sood की मदद से घर पहुंची महिला ने किया ऐसा काम, एक्टर बोले- मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड

एक महिला ने अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है. इस बात पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी रिएक्शन दिया है.

एक्टर सोनू सूद. (फाइल फोटो)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच सोनू सूद की मदद से अपने गृह राज्य बिहार पहुंची एक महिला ने अपने बेटे का नाम 'सोनू सूद' रखा है. इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का रिएक्शन आया है.

  1. महिला ने रखा अपने बेटे का नाम 'सोनू सूद'
  2. एक्टर सोनू सूद का आया रिएक्शन
  3. बोले- मेरे लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड

एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'मुंबई से दरभंगा पहुंची गर्भवती महिला ने बच्चे का नाम रखा 'सोनू सूद'. काम बोलता है और उस काम की इज्जत होती है. बाद में उस इज्जत को नाम दिया जाता है. धन्यवाद सर.' 

सोनू सूद ने यूजर को जवाब में लिखा- 'यह मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड.' सोनू की इस पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सर, आपको कितने भी अवॉर्ड दे दिए जाएं वह कम हैं. आपको इंडिया में मानवता का ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- और 'फराज' चाहिए कितनी मोहब्बतें तुझे, माओं ने तेरे नाम पर बच्चों का नाम रख दिया . वहीं एक यूजर लिखता है- रियल हीरो सोनू सुद शानदार कार्य आप हमेशा मेरे हीरो रहोगे आपकी हर फिल्म देखूंगा 4 लोगो को और ले जाऊंगा.

ये भी पढ़ें: 'ये उड़ कैसे सकता है', कांच तोड़कर कार में घुसा कछुआ तो बोल पड़े लोग, देखें Viral Video

आपको बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचा रहे हैं. जरूरतमंदों के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- 'आपके काल्स और मैसेज हमें इस रफ्तार से आ रहे हैं कि हो सकता है हमारे tollfree नंबर तक आप नहिं पहुंच सकें. ऐसा हो तो आप डायरेक्ट इस नंबर पर अपनी सूचना WhatsApp मैसेज कर सकते हैं 9321472118 कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें. सिर्फ मैसेज भेजें.'

Trending news