महिलाओं के विरोध के बाद भी बंद नहीं की शराब की दुकान, फिर हुआ ऐसा..
Advertisement
trendingNow11027339

महिलाओं के विरोध के बाद भी बंद नहीं की शराब की दुकान, फिर हुआ ऐसा..

गांव की महिलाएं लंबे समय से शराब की दुकान का विरोध कर रही थीं. महिलाओं के विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोली जा रही था. इससे तंग आकर आसपास के गांवों की करीब 50 महिलाओं ने शराब की दुकान को बंद कराने का फैसला लिया. 

 

फोटो साभार- IANS

नई दिल्ली. कर्नाटक में महिलाओं के एक ग्रुप में शराब की दुकान में घुसकर हंगामा किया. इस दौरान दुकान में रखे फर्नीचर को भी महिलाओं ने तोड़ दिया. महिलाएं अपने गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रही थीं. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. 

  1. चिकमंगलूर जिले के मुसलपुरा गांव की है घटना
  2. दुकान में घुसकर महिलाओं ने की तोड़फोड़
  3. पहले भी कर चुकी हैं विरोध

शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहीं थी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक ये मामला चिकमंगलूर जिले के मुसलपुरा गांव की है. बीते शनिवार को गांव की कुछ महिलाएं शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए दुकान में घुस गईं और वहां जमकर तोड़-फोड़ की. महिलाओं ने इससे पहले भी दो बार गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें: CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर, पहली बार होंगे नए पैटर्न में बोर्ड एग्जाम; जानें सबकुछ

महिलाओं ने किया शराब की दुकान को बंद कराने का फैसला

महिलाओं के विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोली जा रही था. इससे तंग आकर आसपास के गांवों की करीब 50 महिलाओं ने स्थानीय लोगों की मदद से शराब की दुकान को बंद कराने का फैसला लिया. महिलाओं का कहना है कि अगर शराब की दुकान खोली जाती है, तो उनके पति शराब पर अपना सब कुछ खर्च कर देंगे.

दुकान में की तोड़फोड़

महिलाओं ने पहले दुकानदार से शराब की दुकान बंद करने के लिए कहा. जब उसने महिलाओं की बात नहीं सुनी तो उन्होंने वहां हंगामा किया. इसके बाद महिलाएं दुकान के भीतर घुस गईं और वहां पड़े मेज-कुर्सी व अन्य चीजों को तोड़ डाला. पुलिस ने कहा कि महिलाओं के अंदर घुसने से पहले दुकान से शराब की बोतलें हटा दी गई थीं.

ये भी पढ़ें: बिहार में सामने आया स्कॉलरशिप घोटाला, ऐसे हुआ खुलासा

इस बीच इलाके में शराब लॉबी को टक्कर देने के लिए महिलाओं के साहस की लोग सराहना कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट-  IANS)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news