संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 महीने तक मेरा उत्पीड़न किया, राहुल-प्रियंका को भी बताया लेकिन...- यूथ कांग्रेस की नेता का आरोप
Advertisement
trendingNow11658656

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 महीने तक मेरा उत्पीड़न किया, राहुल-प्रियंका को भी बताया लेकिन...- यूथ कांग्रेस की नेता का आरोप

पूरे मामले पर इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित हैं. ये आधारहीन हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता दत्ता को उन्होंने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 महीने तक मेरा उत्पीड़न किया, राहुल-प्रियंका को भी बताया लेकिन...- यूथ कांग्रेस की नेता का आरोप

असम की कांग्रेस नेता और प्रदेश की यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हालांकि, अंकिता दत्ता के आरोप को श्रीनिवास ने खारिज करते हुए उन्हें आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है.

अंकिता दत्ता का आरोप है कि पिछले 6 महीनों से श्रीनिवास उनका मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीवी श्रीनिवास ने लैंगिक आधार पर भी उनके साथ भेदभाव करते रहे हैं. अंकिता दत्ता ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा, ‘राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के सामने कई बार अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन परेशानी को सुनने के बाद भी अनसुना किया जाता रहा.’

'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नहीं की मदद'

अंकिता का कांग्रेस नेतृत्व पर भी आरोप है कि उन्होंने मामले की जानकारी होने के बाद भी श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच कमेटी नहीं बनाई. दत्ता ने अपने ट्वीट में कहा, ‘क्या यही सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करते रहे हैं.’

पूरे मामले पर इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित हैं. ये आधारहीन हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता दत्ता को उन्होंने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.

अंकिता पर बीजेपी में जाने की तैयारी करने का आरोप

मानहानि के नोटिस में उन्होंने दावा किया कि शारदा चिटफंड के मामले में अंकिता पर कानूनी कार्रवाई हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में अंकिता दत्ता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ मीटिंग भी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही है और इसिलिए वो इस तरह के आरोप लगा रही है.

पूरे मामले में श्रीनिवास को युवा कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव का भी समर्थन प्राप्त हुआ. वर्धन ने कहा, ‘अंकिता द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं.  वह भाजपा के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.’

इधर, पूरे मामले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह कितना दुखद है कि ...लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news