Trending Photos
Gujarat Viral Video: गुजरात के दाहोद से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक गरबा करते-करते जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई. उसे गरबा करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पल में उसकी जान निकल गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मस्ती में डांस कर रहा था और अगले ही पल उसकी मौत हो गई.
गुजरात के दाहोद की घटना
गुजरात में इन दिनों हर गली-मोहल्ले में लोग गरबा करते दिखाई दे जाते हैं. दशहरा-दिवाली पर गुजरात में हर जगह गरबा की धूम रहती है. लेकिन इन दिनों ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं जिसमें नाचते-नाचते लोगों की मौत होती देखी गई है. ये वाकया भी कुछ ऐसा ही था.
गुजरात के दाहोद में डांस करते वक्त शख्स की मौत, सामने आया वीडियो #ViralVideo #Health #HeartAttack @priyasi90 pic.twitter.com/fsX42Nphfh
— Zee News (@ZeeNews) October 17, 2022
ऐसे कई वीडियो आ चुके हैं सामने
ऐसा ही एक वीडियो सितंबर में वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि कैसे जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह इलाके में एक कलाकार की स्टेज पर डांस करते हुए मौत हो गई. जब कलाकार कुछ मिनटों के बाद नहीं उठा, तो एक साथी कलाकार उसे देखने गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई.
पढ़ें डॉक्टरों की सलाह
ऐसे मामलों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का हृदय रोगों का पारिवारिक इतिहास है, तो उसे 25 वर्ष की आयु में जांच करवानी चाहिए. यदि कोई इतिहास नहीं है, तो व्यक्ति को 30 वर्ष की आयु तक पूरे शरीर की जांच करवानी चाहिए.
खुद को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि लाइफस्टाइल में तेजी से आ रहे बदलाव से तनाव, नींद की कमी, पौष्टिक भोजन न लेना और व्यायाम न करना कम उम्र के लोगों में दिल के दौरे का कारण बन रहा है. भारत में पिछले 20 वर्षों में दिल के दौरे की दर दोगुनी हो गई है. युवा सबसे ज्यादा इसके शिकार हो रहे हैं. ज्यादातर दिल के दौरे के मामलों में 25 प्रतिशत 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों में देखे जा रहे हैं.