यूट्यूबर कैरी मिनाटी की अनोखी पहल, बाढ़ प्रभावित असम और बिहार के लिए जुटाए 11 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1715701

यूट्यूबर कैरी मिनाटी की अनोखी पहल, बाढ़ प्रभावित असम और बिहार के लिए जुटाए 11 लाख रुपये

कैरी मिनाटी ने ट्वीट किया है, ‘’उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने बिहार और असम की बाढ़ राहत के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए शुरू किए गए इस फंड के पुनीत काम में सहयोग देकर 10,31,137 रुपए इकट्ठा करने में मदद की. मैं इस धनराशि में 1 लाख रुपये अपनी तरफ से मिला रहा हूं. आई एम प्राउड ऑफ यू ऑल’.

यूट्यूबर कैरी मिनाटी की अनोखी पहल, बाढ़ प्रभावित असम और बिहार के लिए जुटाए 11 लाख रुपये

नई दिल्ली: लोकप्रिय यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carrie Minati), जिसका असली नाम अजय नागर है, बाढ़ प्रभावित असम (Assam Flood) और बिहार (Bihar Flood) की मदद के लिए एक पहल की है. अजय ने एक ऑनलाइन चैरिटी स्ट्रीम के जरिए कैरी मिनाटी ने असम और बिहार के लिए शुरू किए फंड में 10.31 लाख रुपये जुटा लिए हैं. उसने भी इस फंड में अपनी तरफ से 1 लाख रुपए का सहयोग किया. इस फंड के पैसे को असम और बिहार के चीफ मिनिस्टर फंड में आधा-आधा भेज दिया जाएगा.

कैरी मिनाटी ने ट्वीट किया है, ‘’उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने बिहार और असम की बाढ़ राहत के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए शुरू किए गए इस फंड के पुनीत काम में सहयोग देकर 10,31,137 रुपए इकट्ठा करने में मदद की. मैं इस धनराशि में 1 लाख रुपये अपनी तरफ से मिला रहा हूं. आई एम प्राउड ऑफ यू ऑल’.

कैरी मिनाटी ने ये चैरिटी स्ट्रीम रविवार को शुरू की थी, जो यूट्यूब पर शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक लाइव रही थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कैरी मिनाटी ने अपने बयान में कहा, ‘’कंटेंट बनाना हमेशा व्यापारिक उद्देश्य से ही नहीं किया जा सकता, जो किसी एक आदमी के फायदे के लिए ही हो. हमेशा समाज को किसी ना किसी काम के रूप में वापस देने की भी जरूरत होती है. 

मैंने हमेशा बिना प्रचार के विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग दिया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि हर किसी के लिए बुरे वक्त में साथ देना अहम होता है. मानवता को अभी प्यार और सम्मान की जरुरत है और हमें एक प्रजाति की तरह एकजुट होकर अपना एक बेहतर और करुणामयी भविष्य के लिए अपना सहयोग देना चाहिए’’. बताते चलें कि इससे पहले भी कैरी मिनाटी ने 2018 की केरल बाढ़, असम बाढ़, बिहार बाढ़ और 2019 में उड़ीसा की फानी चक्रवात के दौरान व ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर में मदद की थी.

ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: मृतक पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, पत्नी को नौकरी

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news