कैरी मिनाटी ने ट्वीट किया है, ‘’उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने बिहार और असम की बाढ़ राहत के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए शुरू किए गए इस फंड के पुनीत काम में सहयोग देकर 10,31,137 रुपए इकट्ठा करने में मदद की. मैं इस धनराशि में 1 लाख रुपये अपनी तरफ से मिला रहा हूं. आई एम प्राउड ऑफ यू ऑल’.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकप्रिय यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carrie Minati), जिसका असली नाम अजय नागर है, बाढ़ प्रभावित असम (Assam Flood) और बिहार (Bihar Flood) की मदद के लिए एक पहल की है. अजय ने एक ऑनलाइन चैरिटी स्ट्रीम के जरिए कैरी मिनाटी ने असम और बिहार के लिए शुरू किए फंड में 10.31 लाख रुपये जुटा लिए हैं. उसने भी इस फंड में अपनी तरफ से 1 लाख रुपए का सहयोग किया. इस फंड के पैसे को असम और बिहार के चीफ मिनिस्टर फंड में आधा-आधा भेज दिया जाएगा.
कैरी मिनाटी ने ट्वीट किया है, ‘’उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने बिहार और असम की बाढ़ राहत के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए शुरू किए गए इस फंड के पुनीत काम में सहयोग देकर 10,31,137 रुपए इकट्ठा करने में मदद की. मैं इस धनराशि में 1 लाख रुपये अपनी तरफ से मिला रहा हूं. आई एम प्राउड ऑफ यू ऑल’.
Thank you each one of you who supported this noble cause and helped in gathering INR 10,31,137 for Assam & Bihar on the charity stream today. I will be adding INR 1,00,000 to this amount. I am proud of you all
— Ajey Nagar (@CarryMinati) July 19, 2020
कैरी मिनाटी ने ये चैरिटी स्ट्रीम रविवार को शुरू की थी, जो यूट्यूब पर शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक लाइव रही थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कैरी मिनाटी ने अपने बयान में कहा, ‘’कंटेंट बनाना हमेशा व्यापारिक उद्देश्य से ही नहीं किया जा सकता, जो किसी एक आदमी के फायदे के लिए ही हो. हमेशा समाज को किसी ना किसी काम के रूप में वापस देने की भी जरूरत होती है.
Assam & Bihar needs us! Join my charity stream & show your support pic.twitter.com/JdzGmWAgzF
— Ajey Nagar (@CarryMinati) July 19, 2020
मैंने हमेशा बिना प्रचार के विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग दिया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि हर किसी के लिए बुरे वक्त में साथ देना अहम होता है. मानवता को अभी प्यार और सम्मान की जरुरत है और हमें एक प्रजाति की तरह एकजुट होकर अपना एक बेहतर और करुणामयी भविष्य के लिए अपना सहयोग देना चाहिए’’. बताते चलें कि इससे पहले भी कैरी मिनाटी ने 2018 की केरल बाढ़, असम बाढ़, बिहार बाढ़ और 2019 में उड़ीसा की फानी चक्रवात के दौरान व ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर में मदद की थी.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: मृतक पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, पत्नी को नौकरी
VIDEO