भारत के सबसे बड़े और सबसे व्यापक डिजिटल मनोरंजन मंच ZEE5 ने ZEE5 ORIGINALS की घोषणा की. इस मौके पर जी इंटरनेशनल और जेड5 ग्लोबल के सीईओ अमित गोयंका भी मौजूद रहे. जी ओरिजनल के लॉन्च होने के साथ ही जी5 ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट से जुड़ी मूल सामग्री पेश करने के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े और सबसे व्यापक डिजिटल मनोरंजन मंच ZEE5 ने ZEE5 ORIGINALS की घोषणा की. इस मौके पर जी इंटरनेशनल और जेड5 ग्लोबल के सीईओ अमित गोयंका भी मौजूद रहे. जी ओरिजनल के लॉन्च होने के साथ ही ZEE5 ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट से जुड़ी मूल सामग्री पेश करने के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही ZEE5 भारत में सबसे बड़ा कंटेट हब बन गया है. ZEE5 ओरिजनल पर 20 अप्रैल 2018 तक करीब 20 ऐसे कंटेट पेश किए जाएंगे, जो इस डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म की खास प्रस्तुति होंगे. इनमें शॉर्ट फिल्म, वेब सिरीज जैसी सामग्री भी मौजूद रहेगी, जो एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी, बायोपिक और कॉमेडी से भरपूर होंगी.
खास बात ये है कि इन सभी को करीब छह भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा. ये भाषाएं- हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, मल्यालम और बंगाली होंगी. इतना ही नहीं हर महीने ऑडियंस को एक नई वेब सिरीज देखने को मिलेगी, जिन्हें इन सभी छह भाषाओं में एक साथ लॉन्च किया जाएगा. मार्च 2019 तक ZEE5 करीब 90 मूल शो होस्ट करेगा.
The @Life_SahiHai 2 trailer has left everyone breathless! Everyone’s now ready for the Bakchodi! #ZEE5Originals @SuhailNayyar #TarunJain #VaibhavRajGupta pic.twitter.com/rBKZJcAHpa
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
ZEE5 ओरिजनल को लॉन्च करते हुए सीईओ अमित गोयंका ने कहा कि, 'ZEE5 ओरिजनल के लॉन्च होने से हम ZEE5 को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे. इसका कंटेट बाकी वेबसाइट के मुकाबले बेमिसाल होगा. हमारा लक्ष्य, ZEE5 के साथ, विचार-उत्तेजक और ऑडियंस को जोड़ने वाली सामग्री प्रस्तुत करना है, जो भावनाओं को छूता है, बातचीत को बढ़ाता है. ऐसा मनोरंजन जो दर्शकों के एंटरटेन करने के साथ ही ताजा महसूस करवाता है. ग्लोबल कंटेंट कंपनी होने की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए हम अपने दर्शकों को एक्सक्लूसिव सामग्री देंगे.'
VIDEO: @AmitGoenka_, CEO - International Broadcast Business, @ZEECorporate introduces the content being launched tonight at #ZEE5Originals event #ZEE5 @ZEE5India pic.twitter.com/ejZczRjQ65
— BollywoodLife (@bollywood_life) March 26, 2018
ZEE5 ओरिजनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में कई दिग्गज और सितारे शरीक हुए.
The ever stylish @SunnyLeone aka #KarenjitKaur is here and she looks absolutely stunning! #ZEE5Originals pic.twitter.com/gcGHZHoW0c
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
Say hi to @theanshumanjha & @iavneetkaur #ZEE5Originals pic.twitter.com/36iX73HYsj
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
The @Life_SahiHai stars have finally made their way to the red carpet and they look like the dudes we want to chill with! #LifeSahiHai #ZEE5Originals pic.twitter.com/hOqifipJpk
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
ZEE5 एप को गूगल प्ले और आईओएस एप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही ये zee5.com पर भी प्रोग्रेसिव वेब एप के रूप में मौजूद है. ZEE5 की सुविधा आप अमेजन फायर टीवी स्टिक, एपल टीवी पर भी मौजूद है. ZEE5 क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है. ZEE5 पर सस्क्राइब करने वाले नए लोगों को स्पेशल ऑफर के तहत इसका पूरा कंटेंट मात्र 99 रुपये महीने की कीमत में उपलब्ध होगा.