ZEE जानकारी: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow1514699

ZEE जानकारी: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को होगी वोटिंग

11 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा जिसमें 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर जनता अपना फैसला देगी.

ZEE जानकारी: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को होगी वोटिंग

अब से क़रीब 34 घंटों के बाद लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो जाएगी. 
11 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा जिसमें 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर जनता अपना फैसला देगी.

पहले चरण में जिन राज्यों पर सबकी नज़र होगी...उनमें आंध्र प्रदेश है..जिसकी सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा...तेलंगाना में भी सभी 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

इसके अलावा उत्तराखंड की पांचों सीटें, उत्तर प्रदेश की 8, ओडिशा की 4 सीटें, असम की 5 और बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा.
जबकि छत्तीसगढ़ की एक, और जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल की भी दो सीटों पर मतदान होगा. 
इसके अलावा महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नागालैंड और मिज़ोरम की एक-एक सीट पर मतदान होगा.

साथ में अंडमान निकोबार समूह और लक्षद्वीप की भी एक-एक सीट हैं.
पहले चरण में 91 सीटों पर 213 उम्मीदवार हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पहले चरण में तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से कांग्रेस के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उन्होंने 895 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
इन 91 सीटों में से 2014 में बीजेपी ने 32 सीटें जीती थीं. 
अगर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को छोड़ दिया जाए तो पिछली बार बाकी के राज्यों की 47 सीटों में से 34 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगियों ने जीती थीं. इसलिए इस चरण में बीजेपी का बहुत बड़ा राजनीतिक दांव लगा हुआ है.
91 सीटों में से 2014 में कांग्रेस ने सिर्फ 7 सीटें जीती थीं. इसलिए कांग्रेस चाहेगी कि वो इस राउंड में अच्छे नंबर लेकर आए.
इसके अलावा TDP ने 16, TRS ने 11 और बीजू जनता दल ने 4 सीटें जीती थीं.

इन चरण में जो बड़े चेहरे हैं...उनमें राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह, मुज़फ़्फ़रनगर से उम्मीदवार हैं.
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ग़ाज़ियाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार हैं
उत्तराखंड के नैनीताल से कांग्रेस के हरीश रावत से चुनाव लड़ रहे हैं
और नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं.

इस बार सभी EVMs पर चुनाव चिह्न के साथ आपको उम्मीदवारों की तस्वीर भी देखने को मिलेगी. 
इस बार सभी polling stations में VVPAT यानी voter-verifiable paper audit trail मशीन का इस्तेमाल हो रहा है, ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे.

Trending news