Advertisement
trendingNow17

india

alt
Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है. मौसम के इस डबल अटैक ने आफत खड़ी कर दी. तीन नेशनल हाईवे और 60 सड़कें बंद करनी पड़ीं. लाहौल और स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाली अटल सुरंग भी बर्फबारी से प्रभावित हुई. टनल के साउथ पोर्टल पर करीब 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेढ़ हजार गाड़ियों में करीब 6,000 टूरिस्ट यहां फंस गए थे. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से उन्हें सकुशल बचा लिया गया है. हिमाचल के ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार रुक-रुक कर भारी बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. बर्फबारी और बारिश से हिमाचल के कई हिस्सों का तापमान खासा गिर गया है. हमीरपुर में -11.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. अधिकतर ऊपरी इलाकों का तापमान -6 से -13 डिग्री के बीच पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं. हां, उसकी तीव्रता में जरूर कमी आ सकती है. दो मई के बाद, मौसम में सुधार का अनुमान है.

Trending news