Air India में 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11153520

Air India में 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 658 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

Air India में 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

नई दिल्ली. Air India ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक-टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के रिक्त पदों (Air India Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. Air India की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर आवेदन का स्टेप्स दिया गया है. इन पदों (Air India Recruitment 2022) के आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 और 27 अप्रैल है.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 658 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां
- कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 अप्रैल 2022
- लखनऊ हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल 2022

भर्ती डिटेल्स
कोलकाता एयरपोर्ट भर्ती डिटेल्स
टर्मिनल मैनेजर – 1
उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स – 1
ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल – 6
जूनियर कार्यकारी-तकनीकी – 5
रैंप सर्विस एजेंट – 12
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर – 96
ग्राहक एजेंट – 206
अप्रेंटिस / अप्रेंटिस – 277

लखनऊ एयरपोर्ट भर्ती डिटेल्स
ग्राहक एजेंट – 13
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर – 15
अप्रेंटिस – 25
जूनियर कार्यकारी तकनीकी – 1

योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है.

आयु सीमा
- टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल
- जनरल – 28 वर्ष
- ओबीसी – 31 वर्ष
- एससी / एसटी – 33 वर्ष

आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 500/- रुपए का भुगतान करना होगा.

Trending news