Anganwadi Bharti 2021: 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1903457

Anganwadi Bharti 2021: 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

 Anganwadi Bharti 2021:  भर्ती के जरिए  वर्कर, मिनी वर्कर और हेल्‍पर के पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं इस आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: Anganwadi Bharti 2021: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए  उत्तर प्रदेश सरकार, सरकारी नौकरी का मौका लेकर आई है.  बाल विकास सेवा एंव पुस्‍तहार विभाग ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती कुशीनगर जिले में जारी की गई है. भर्ती के जरिए वर्कर, मिनी वर्कर और हेल्‍पर के पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं इस आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां. 

IAS Officer Salary: आखिरी UPSC क्रैक करने के बाद आईएएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है? 

कौन कर सकता है आवेदन
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. हालांकि, इनमें एक बात सामान्य है कि सभी पदों पर सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. वर्कर और मिनी वर्कर पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. वहीं, हेल्पर पद के लिए 5वीं पास महिला भी आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 21 साल से 45 साल के बीच में होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल  वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन का कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है. आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो गई है, जो 06 जून तक चलेगी. आवेदन के लिए किसी भी किस्म की फीस नहीं ली जा रही है. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ लें. 

Trending news