यह परीक्षा जेआरएफ और लेक्चरशिप के लिए आयोजित की जाती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ), लेक्चरशिप (एलएस) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जाने वाले सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए 15 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यह परीक्षा जेआरएफ और लेक्चरशिप के लिए आयोजित की जाती हैं.
क्वालिफिकेशन-
किसी भी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से एमएससी या इसके समकक्ष (बीएस-एमएस/ बीई/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीबीएस) किसी डिग्री में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है. ये कैंडिडेट्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ नेट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. मास्टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में पढ़ रहे कैंडिडेट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु-सीमा-
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में लेक्चरशिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु-सीमा नहीं तय की गई है, लेकिन जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
एग्जाम का पैटर्न-
इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होता है. एग्जाम में एक ही पेपर होता है, लेकिन यह तीन अलग-अलग पार्ट में होता है. यह एग्जाम 200 अंकों का होता है. पार्ट ‘ए’ में जनरल एप्टीट्यूड से 30 अंक के सवाल पूछे जाते हैं. पार्ट ‘बी’ सब्जेक्ट्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इसमें भी 70 अंक के मल्टीपल च्वाइस टाइप सवाल होते हैं, जबकि पार्ट ‘सी’ में साइंटिफिक कॉन्सेप्ट पर आधारित 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं.
आवेदन प्रक्रिया-
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना और जमा करना होगा. कैंडिडेट्स को अपनी डीटेल्स भरनी होती है और एप्लीकेशन फॉर्म पर हालिया फोटोग्राफ और एप्लीकेशन फॉर्म की स्कैन की हुई कॉपियां अपलोड करनी होती है. आवेदन करने के लिए https://csirnet.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx साइट पर विजिट करना होगा. फिर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार फॉर्म भर लें. फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य में रेफरेंस के लिए एक कॉपी सेव कर रख लें.
आवेदन शुल्क-
सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए, ओबीसी के लिए 500 रुपए और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए है. कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आॅनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई,2020
वेबसाइट : https://csirnet.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx
ये भी देखें:-