Police Constable Bharti 2023: असम पुलिस ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य पुलिस विभाग में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज असम के तहत कुल 316 पदों पर भर्ती करना है.
Trending Photos
Assam Police Constable Bharti 2023: पुलिस विभाग में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए काम की खबर है. असम में इन दिनों कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. दरअसल, असम स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है.
खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो कि 22 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स slprbassam.in पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये रही वैकेंसी डिटेल
असम पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 316 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें से कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) के 262 पद, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 3 पद, कॉन्स्टेबल (डिस्पैच राइडर) के 9 पद, कॉन्स्टेबल (हैंडीमेन) के 2 पदों को भरा जाना है. जबकि, कॉन्स्टेबल (मैसेंजर) के 14 पद और कॉन्स्टेबल (कारपेंटर) के 3 पद, सब-ऑफिसर का 1 पद और इमरजेंसी रेस्क्यूअर के 39 पदों पर भी भर्तियां होनी है.
निर्धारित आयु सीमा
असम पुलिस भर्ती 2023 के तहत 1 जनवरी 2023 को अभ्यर्थियों की आयु सीमा सब-ऑफिसर पदों के लिए 20 से 24 साल निर्धारित की गई है. जबकि, अन्य पदों के लिए 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से H.S.L.C या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ऐसे होगा सिलेक्शन
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) देना होगा. इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को लिखित और मौखिक परीक्षा देना होगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती अभियान के तहत सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को वेतनमान 14,000 - 60,500 रुपये (पे बैंड नंबर 2) दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
प्रोफाइल बनाने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें.
पद का चयन करें, फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.