Bank of India में क्रेडिट मैनेजर समेत 696 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

Bank of India में क्रेडिट मैनेजर समेत 696 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से क्रेडिट मैनेजर और रिस्क मैनेजर समेत 696 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे.  

Bank of India में क्रेडिट मैनेजर समेत 696 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत क्रेडिट मैनेजर और रिस्क मैनेजर समेत 696 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 अप्रैल 2022 से शुरू की गई है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइल ही आवेदन करना होगा. अभ्यर्थि बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 तय की गई है.          

वैकेंसी डिटेल
1. अर्थशास्त्री - 2 पद
2. स्टैटिक्स - 2 पद
3. रिस्क मैनेजर - 2 पद
4. क्रेडिट एनालिस्ट - 53 पद
5. क्रेडिट ऑफिसर - 484 पद
6. टेक अप्रैसल - 9 पद
7. मैनेजर आईटी - 21 पद
8. सीनियर मैनेजर आईटी - 23 पद

अधिक पदों के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थि बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को इन पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Trending news