BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
BHEL Recruitment 2022: अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके बेहद काम की खबर है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (Executive Trainee) के पदों पर भर्ती निकाली है. भेल (Bharat Heavy Electronics Limited) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 150 पदों को भरा जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करन से पहले कैंडिडेट्स एक बार भर्की का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2022 है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ये भी जानें
इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर होने वाली भर्तियां सिविल, मैकेनिकल, आईटी इलेक्ट्रिकल/ केमिकल/ मेटालर्जी में की जाएगी.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की नियु्क्ति फाइनेंस और HR के पदों पर की जाएगी.
किस कैटेगरी के लिए कितना है आवेदन शुल्क
इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
लिखित परीक्षा का किया जाएगा आयोजन
इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर व 1, 2 नवंबर 2022 को हो सकता है. बता दें कि परीक्षा तिथियों में बदलाव भी हो सकता है.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर विजिट करें.
2. अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
3. कैंडिडेट्स अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
4. इसके बाद ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. अब कैंडिडेट्स मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. अब एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.