TNPSC CESE 2023: कंबाइन इंजीनियरिंग सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, 1083 पदों पर होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow11557913

TNPSC CESE 2023: कंबाइन इंजीनियरिंग सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, 1083 पदों पर होगी भर्ती

TNPSC CESE 2023: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड इंजीनियरिंग सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के तहत आयोग 1083 विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा.

 

 

TNPSC CESE 2023: कंबाइन इंजीनियरिंग सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, 1083 पदों पर होगी भर्ती

TNPSC CESE 2023 Application: टीएनपीएससी सीईएसएस 2023 की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. टीएनपीएससी सीईएसएस 2023 के लिए कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसके लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in के पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां देखें इस परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

महत्वपूर्ण डेट्स
टीएनपीएससी सीईएसएस 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया 4 मार्च 2023 तक जारी रहेगी.  
हालांकि, कैंडिडेट्स 9 मार्च से 11 मार्च 2023 तक एप्लीकेशन में बदलाव कर सकेंगे. 

एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 150 रुपये और 100 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

टीएनपीएससी सीईएसएस 2023 परीक्षा 
टीएनपीएससी सीईएसएस 2023 परीक्षा का आयोजन 27 मई 2023 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2. बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के तहत तमिलनाडु लोक सेवा आयोग 1083 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा. 
 
पदों की संख्या
टीएनपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1083 पदों को भरने जा रहा है.
ओवरसियर/जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर - 794 पद
राजमार्ग विभाग में जूनियर ड्राफ्टिंग अधिकारी - 236 पद
लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर - 18 पद
ड्राफ्ट्समैन, ग्रेड III - 10 पद
फोरमैन, ग्रेड II - 25 पद

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें. 
इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें
अब पद के लिए 'Appy Now' पर क्लिक करें.
क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉगइन करें और पद के लिए आवेदन करें.
सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें. 

Trending news