Good News: इस राज्य में शिक्षकों के 32,000 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल
Advertisement

Good News: इस राज्य में शिक्षकों के 32,000 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल

इसके बाद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से अगले वर्ष मार्च तक उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के 32000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से कहा गया है कि प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-4) पर कम से कम 10,500 रिक्तियों और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) पर 14,000 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया इस वर्ष अक्टूबर से पहले पूरी कर ली जाएगी.

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में प्रवेश शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके बाद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की धांधली न हो इसलिए मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारों को चेतावनी भी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में मामलों के कारण अभी तक ये भर्तियां अटकी थीं. लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है.

आपको बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने फरवरी में इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा दायर याचिकाओं के बाद भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था. याचिका में अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) द्वारा जारी मेरिट सूची में विसंगतियों का आरोप लगाया था.

CTET Notification Updates: इन स्टेप्स से कर सकेंगे आवेदन

मामले में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने बाद में पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (WBCSSC) को विसंगतियों को दूर करने का आदेश दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में योग्य  अभ्यर्थियों को बाहर न किया जाए, इस बात की भी ध्यान रखा जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news