UP, बिहार समेत इन राज्यों में निकली 50000 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11163031

UP, बिहार समेत इन राज्यों में निकली 50000 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

यूपी, बिहार और राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से लगभग 50 हजार पदों पर नौकरियां निकली गई हैं. इसमें अभियोजन अधिकारी, हेडमास्टर व वरिष्ठ अध्यापक के पद शामिल हैं.    

UP, बिहार समेत इन राज्यों में निकली 50000 पदों पर भर्तियां,  जानें डिटेल्स

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. यूपी, बिहार और राजस्थान में लगभग 50 हजार सरकारी नौकरियां निकली हैं. यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से अभियोजन अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर के पद पर बंपर भर्तियां निकाली है. इसी के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर करीब 10 हजार भर्तियां निकाली गई हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें.      

यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर वैकेंसी 
यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक अभियोजन अधिकारी के 44 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना हेगा. अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई 2022 तय की गई है. 

PSPCL Recruitment 2022: पीएसपीसीएल में 1690 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

बिहार में हेडमास्टर की पदों पर निकली भर्तियां 
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से हेडमास्टर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के तहत हेडमास्टर के 40,506 खाली पड़े पदों के भरा जाएगा. बता दें कि इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 तय की गई थी, लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 2 मई 2022 कर दिया गया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना हेगा. अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

राजस्थान में टीचर्स के इतने पदों पर निकली भर्ती 
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के 9,782 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 तय की गई है.

Trending news