Government Jobs: डीयू के श्याम लाल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11502135

Government Jobs: डीयू के श्याम लाल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

Delhi University Jobs: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स दी जा रही है.

Government Jobs: डीयू के श्याम लाल कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

Delhi University Jobs: अगर आप टीचिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं और बेहतरीन जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में वैकेंसी की भरमार है. इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज (Shyam lal College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं.

इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स 4 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट slc.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

आवेदन के लिए लास्ट डेट 
डीयू के श्यामलाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2023 है. योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर दें. आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

वैकैंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत श्यामलाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आप्लाई को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. 
रिटन एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 
इस बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. 
फाइनल राउंड वॉक इन इंटरव्यू का होगा. 

जानें कितना मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 57,700 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news