Government Jobs: राजस्थान में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के 48000 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग की फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Commission) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स राजस्थान आरएसएमएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के तहत शिक्षक के लेवल 1 और 2 पदों के लिए आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के 48000 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए दूसरे राज्य के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान आरएसएमएसएसबी टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान में शिक्षकों के कुल 48000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से लेवल 1 पद पर 21000 पदों को भरा जाएगा. लेवल 1 की भर्ती प्राइमरी स्कूल में शिक्षक (जनरल/ स्पेशल एजुकेशन) के पदों के लिए हैं. वहीं, लेवल 2 की भर्ती अपर प्राइमरी स्कूल में शिक्षक (जनरल/ स्पेशल एजुकेशन) के पदों पर की जाएगी.
लेवल 2 शिक्षक भर्ती डिटेल्स
हिंदी शिक्षक - 3176 पद
पंजाबी शिक्षक - 272 पद
संस्कृत शिक्षक - 1808 पद
उर्दू शिक्षक - 806 पद
सामाजिक अध्ययन शिक्षक - 4712 पद
सिंधी शिक्षक- 9 पद
अंग्रेजी शिक्षक - 8782 पद
आवेदन करने की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 है.
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन की उम्र 1 जनवरी 2024 को न्यूनमत 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.