GPSC Recruitment 2021: गोवा लोक सेवा आयोग ने 43 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी
Advertisement
trendingNow1848586

GPSC Recruitment 2021: गोवा लोक सेवा आयोग ने 43 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी

GPSC Recruitment 2021: गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत वेटिनरी ऑफिसर (Veterinary Officer) लेक्चरर इन सर्जरी (Lecturer in Surgery) लेक्चरर इन आर्थोपैडिक सर्जरी (Lecturer in Orthopaedic Surgery) सेल्स टेक्स ऑफिसर (State Tax Officer) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जानिए पूरी डिटेल. 

GPSC Recruitment 2021: गोवा लोक सेवा आयोग ने 43 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में तो हैं आपके लिए यह बेहतर मौका है. गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती (GPSC Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत वेटिनरी ऑफिसर (Veterinary Officer), लेक्चरर इन सर्जरी (Lecturer In Surgery), लेक्चरर इन आर्थोपैडिक सर्जरी (Lecturer In Orthopaedic Surgery), सेल्स टेक्स ऑफिसर (State Tax Officer), टेक्निकल ऑफिसर इन द एडमिनिस्ट्रिव रीफाॅर्म डिपार्टमेंट (Technical Officer In The Administrative Reforms Department) ,ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबॉयलाजी (Oral Pathology And Microbiology) एसोसिएट प्रोफेसर इन आर्किटेक्चर (Associate Professor In Architecture) के पदों पर भर्तियां निकली हैं.

  1. गोवा लोक सेवा आयोग ने 43 पदों पर नियुक्तियां निकाली
  2. आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 
  3. इच्छुक उम्मीदवार http://gpsc.goa.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें 

योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन 

आयोग कुल 43 पोस्ट पर नियुक्तियां करेगा. इच्छुक और उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के आधिकारिक पोर्टल gpsc.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि 

इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2021 तक है. इसके बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी. 

ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

वैकेंसी डिटेल्स

लेक्चरर इन सर्जरी- 32, लेक्चरर इन आर्थोपैडिक सर्जरी- 01, सेल्स टेक्स ऑफिसर- 01, टेक्निकल ऑफिसर इन द एडमिनिस्ट्रिव रीफाॅर्म डिपार्टमेंट- 01, ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबॉयलाजी- 01 एसोसिएट प्रोफेसर इन आर्किटेक्चर- 43

GPSC Recruitment 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpsc.goa.gov.in पर जाएं. इसके बाद नए उम्मीदवार डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. वहीं पुराने उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं. इसके बाद जिस पोस्ट का चयन करना चाहते हैं उसके लिए आवेदन करें. इसके बाद मांगे गए सभी विवरण को सावधानी से भरें. इसके बाद स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें. अब इसे सबमिट करें. आवेदक, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news