Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited, IOCL) ने टेक्निकल अप्रेंटिस (Technical Apprentice) और नॉन टेक्निकल ट्रेंड अप्रेंटिस (Non-Technical Trade Apprentice) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 505 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार IOCL अप्रेंटिस भर्ती के लिए 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IOCL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित की जााएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि यह भर्तियां पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम स्थानों में की जाएंगी.
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 28 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 फरवरी 2021
IOCL अपरेंटिस एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 01 मार्च 2021
IOCL अपरेंटिस परीक्षा तिथि - 14 मार्च 2021
IOCL अपरेंटिस परीक्षा परिणाम तिथि - 25 मार्च 2021
ट्रेंड अपरेंटिस की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 18 से 24 साल के बीच होना चाहिए.
वहीं इसके अलावा ट्रेंड अपरेंटिस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 15 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा ट्रेड अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
अपरेंटिस की पोस्ट पर सेलेक्शन होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल (iocl.com) पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
रोजगार से जुड़े अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV