IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे Tricky सवाल जिन्हें सुनकर घूम जाएगा दिमाग, आप भी करें solve
Advertisement

IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे Tricky सवाल जिन्हें सुनकर घूम जाएगा दिमाग, आप भी करें solve

सिविल सेवा (Civil Services Exam) के साक्षात्कार में पास होने का कोई ट्रिक नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी लिखित परीक्षा कि तरह काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. UPSC की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुटते हैं. जिसमें कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलता है.

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: सिविल सेवा में चयनित होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. आप सभी जानते हैं कि आईएएस की लिखित परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा पढ़ना पड़ता है. लेकिन सबसे इंपोर्टेनट और मुश्किल आईएएस का इंटरव्यू ( IAS Interview ) पास करना होता है. इसके इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. यूपीएससी (UPSC) प्री और मेन्स फतह करके इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों से कुछ भी पूछा जा सकता है. इसमें अच्छे- अच्छे सूरमा भी असफल हो जाते हैं. आखिर कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं आईएएस साक्षात्कार में आइए जानते हैं. करने में अच्छे-अच्छों का हाल भी बेहाल हो जाता है. इसलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के इंटरव्यू की तैयारी भी काफी अच्छी तरह से करनी चाहिए.

  1. IAS इंटरव्यू की तैयारी कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान 
  2. इंटरव्यू के लिए करें खास तैयारी 
  3. आईक्यू लेवल पर होती है सबकी नजर 

IQ लेवल पर होती है सबकी नजर 

सिविल सेवा के साक्षात्कार में पास होने का कोई ट्रिक नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी लिखित परीक्षा कि तरह काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. UPSC की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुटते हैं. जिसमें कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलता है.

कैसे हल करें मुश्किल सवालों को  

सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam) में प्रतिभागी के सामान्य ज्ञान के अलावा प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी जांच की जाती है. ऐसे में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों प्रश्न को ध्यान से सुनना चाहिए उसके बाद उसका उत्तर देना चाहिए. कई आसान से सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता. यहां हम कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- JPSC CSE Prelims 2021: जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, झारखंड सरकार के विभागों में 252 रिक्तियां, ऐसे करें Apply

प्रश्न- एक लड़की से पूछा गया, आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
उत्तर-  जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है 

प्रश्न – एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे बराबर बांटा जाए?
उत्तर – एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए. तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे.

प्रश्न – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर इसमें मंगलवार, वृहस्पति और शनिवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

प्रश्न – एक आधे नाशपाती की तरह क्या दिखता है?
उत्तर – दूसरा आधा नाशपाती 

प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर – तारीख

प्रश्न –  पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर – पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.

प्रश्न – कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – संगणक 

प्रश्न – कौन सी ऐसी चीज है जो बिना सीढ़ी के चढ़ती उतरती है?
उत्तर – नशा 

प्रश्न - पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का पूरा नाम क्या है? 
उत्तर - डॉ अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम

प्रश्न- आपके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं?
उत्तर- प्रत्येक अभ्यर्थी की अपनी व्यक्तिगत पसंद 

प्रश्न- पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जिनके नाम का अर्थ अनोखा है?
उत्तर- बेनजीर भुट्टो 

सोर्स: मेघा शाही (UPSC इंटरव्यू 2018 में शामिल अभ्यर्थी से हुई बातचीत के आधार पर)

रोजगार से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news