IAS Interview Questions: किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
Advertisement

IAS Interview Questions: किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?

IAS Interview Questions: हम आपके लिए कुछ ऐसी ही सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं.

IAS Interview Questions: किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?

नई दिल्ली: IAS Interview Questions: दुनिया की अगर सबसे कठिन परीक्षाओं की बात करें, तो यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा नंबर दूसरे स्थान पर आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस परीक्षा देने वालों की संख्या काफी अधिक है, जबकि पास होने का फीसदी काफी कम है.  सीधे शब्दों में सक्सेस रेट काफी कम है. इसके वाबजूद भी हर साल लाखों अभ्यर्थी IAS बनने का सपना लेकर इसकी तैयारी में लग जाते हैं. 

इसे भी पढ़िए- Knowledge: क्या LG का फुल फॉर्म 'Life's Good' है? यहां जानिए सही मतलब

UPSC की परीक्षा के कठिन होने के पीछे सबसे बड़ी वजह, इसका पैटर्न है.  दरअसल, किसी भी उम्मीदवार को  IAS बनने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा देनी होती है. इसमें पास होने के बाद मेंस की परीक्षा देनी होती है. दोनों में पास होने के बाद इंटरव्यू की बारी आती है. इस चरण को सबसे कठिन माना जाता है, क्योंकि इंटरव्यू कहीं से भी सवाल पूछ लेते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसी ही सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. तीनों चरण क्लियर करने के बाद जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में जगह बनाते हैं, वे ही IAS बन पाते हैं...
 
सवाल:  दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव क्या होता है? 
जवाब:   हॉर्स शू क्रैब ( Horseshoecrab)

सवाल:  दवाईयों के बीच बनी सीधी लाइन को क्या कहते हैं? 
जवाब:   डिबॉस्ड लाइन  ( Debossed Line)

सवाल:  भारत की राष्ट्रीय डिश कौन-सी है? 
जवाब:   खिचड़ी

सवाल:  किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब:   नॉर्वे

सवाल:  किस देश के पास सबसे मिस वर्ल्ड हैं? 
जवाब:   भारत (6 विजेता)

सवाल: अकबर के बेटे का क्या नाम था? 
जवाब: सलीम, मुराद तथा दानियाल 

सवाल: भारत के पहले राष्ट्रपति का कौन थे?
जवाब:  डॉ.  राजेंद्र प्रसाद 

Trending news