हम आपके लिए ऐसी ही कुछ सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. देखिए आप कितने के सही जवाब जानते हैं..
Trending Photos
नई दिल्ली: IAS Interview Questions: भारत में अगर किसी नौकरी की चाहत सबसे ज्यादा रखी जाती है, तो वह है सिविल सर्विस. यह एक ऐसी नौकरी है, जिसमें रुतबा और पैसा दोनों मिलता है. यही वजह है कि देश के लाखों छात्र हर साल UPSC के आवेदन मांगे जाने पर अप्लाई करते हैं. लेकिन कुछ गिने चुने छात्र होते हैं, जो मेरिट लिस्ट में जगह बना पाते हैं. वही देश की ब्यूरोक्रेसी को संभालते हैं.
यह नौकरी जितनी आकर्षित करती है. उसकी परीक्षा उतनी ही कठिन होती है. इस पीछे सबसे बड़ी वजह है, भारी मात्रा कंपटिशन. इसके अलावा परीक्षा भी कई चरणों में कराई जाती है. प्रीलिम्स और मैंस के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है. ये इंटरव्यू काफी मुश्किल होता. इसमें अभ्यर्थी के विषय संबंधित कुछ सवाल होते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे सवाल होते हैं, जो ट्रिकी होते हैं. ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल मीडिया रिपोर्ट्स में समय-समय पर छपते हैं. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. देखिए आप कितने के सही जवाब जानते हैं..
सवाल: भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
जवाब: उत्तर प्रदेश
सवाल: किस मच्छर के काटने से डेंगू का बुखार आता है?
जवाब: एंडीज
सवाल: कौन-सी मछली एक आंख खोलकर सोती है?
जवाब: डॉल्फ़िन
सवाल: किस जानवर को पसीना नहीं आता?
जवाब: सुअर
सवाल: किस देश की महारानी उस जगह पाए जाने वाले सभी हंसों की मालिक है?
जवाब: इंग्लैंड (क्वीन एलिजाबेथ II)
सवाल: फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहां पर बना हुआ है?
जवाब: नई दिल्ली