IBPS ने क्लर्क के 6035 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11242752

IBPS ने क्लर्क के 6035 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

IBPS Clerk Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की तरफ से देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के 6,035 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं.

IBPS ने क्लर्क के 6035 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

IBPS Clerk Recruitment 2022: बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, जिसके तहत 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के खाली पड़े 6,035 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 तय की गई है.

आईबीपीएस द्वारा इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी.

शैक्षिक योग्यता
क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन का भी ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

RRC Recruitment 2022: अपरेंटिस के 1659 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.

परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस द्वारा क्लर्क के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

Trending news