Indian Army Day: इस 'सेना दिवस' जानें किस तरह जॉइन करें इंडियन आर्मी? 10वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement
trendingNow11071095

Indian Army Day: इस 'सेना दिवस' जानें किस तरह जॉइन करें इंडियन आर्मी? 10वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं अप्लाई

इंडियन आर्मी में भर्ती ( Indian Army Day 2022) के लिए अभ्यर्थी कई तरह से अप्लाई कर सकते हैं. आर्मी डे के इस अवसर पर जानें वो सभी तरीके जिनके सहारे आप इंडियन आर्मी जॉइन कर सकते हैं. 

Indian Army Day: इस 'सेना दिवस' जानें किस तरह जॉइन करें इंडियन आर्मी? 10वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली: Indian Army Day 2022: देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. 15 जनवरी 1945 को इंडियन आर्मी की कमांड भारतीय मूल के एम करियप्पा को मिली. आजादी के बाद इंडियन आर्मी के लिए किसी भारतीय का इस पद पर आना गौरवशाली क्षण था, इसी कारण इस दिन को हर साल 'भारतीय सेना दिवस' के रूप में मनाया जाता है. देश के कई युवा भी आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं, लेकिन गाइडेंस के अभाव में वे भर्ती नहीं हो पाते. स

सेना दिवस के अवसर पर जानें अभ्यर्थी 10वीं के बाद किन-किन तरीकों से इंडियन आर्मी में भर्ती पा सकते हैं. इंडियन आर्मी भर्ती से जुड़ीं डिटेल्स अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

10वीं पास अभ्यर्थी 
10वीं पास अभ्यर्थी इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर जॉइन कर सकते हैं. इन पदों पर सिलेक्शन रिक्रूटमेंट रैली के जरिए होता है. ट्रेड्समैन के अंतर्गत शेफ, ड्रेसर, मैनेजर, हाउस कीपर जैसे पद शामिल होते हैं. 17 से 21 साल के अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी और 17 से 23 साल के अभ्यर्थी ट्रेड्समैन के पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. शैक्षणिक के साथ ही अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल योग्यता भी पास करनी होगी. 

12वीं पास अभ्यर्थी
NDA- 12वीं पास अभ्यर्थी NDA एग्जाम दे सकते हैं. 12वीं कक्षा, फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 60 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए. साल में दो बार होने वाली यह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित करवाई जाती है. इस एग्जाम को देकर अभ्यर्थी IAF में अधिकारी भी बन सकते हैं.

TES- टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत 12वीं पास अभ्यर्थी आर्मी जॉइन कर सकते हैं. साल में दो बार इस एग्जाम का आयोजन होता है, सिलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को चार साल का इंजीनियरिंग कोर्स करवाया जाता है. 

SES- सॉल्जर एंट्री स्कीम के तहत भी 12वीं पास कई अभ्यर्थियों की जॉइनिंग की जाती है. इसके तहत टेक्निकल सोल्जर, सैनिक क्लर्क, टेक्निकल स्टोर कीपर, सैनिक नर्सिंग सहायक जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. रिक्रूटमेंट रैली के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी. 

ग्रेजुएट अभ्यर्थी
ग्रेजुएट अभ्यर्थी को UPSC द्वारा एग्जाम में शामिल हो कर IMA, OTA, SCC में भर्ती होने का मौका मिलता है. महिलाओं के लिए SSCW (नॉन-टेक्निकल) में भर्तियां निकाली जाती हैं. अभ्यर्थी CDSE (Combined Defence Services Examination) क्वालीफाई कर आर्मी में शामिल हो सकते हैं. 

IMA- इंडियन मिलिट्री एकेडमी में एडमिशन के लिए साल में दो बार एग्जाम होते हैं. UPSC द्वारा आयोजित इस एग्जाम में सिलेक्टेड कैंडिडेट को IMA, देहरादून भेजा जाता है. 19 से 24 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. उन्हें UPSC-CDS एग्जाम क्लीयर करना होता है. 

OTA- UPSC द्वारा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में एडमिशन के लिए साल में दो बार एग्जाम होते हैं. सिलेक्शन पर OTA, चेन्नई भेजा जाता है. 19 से 25 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. इन्हें भी UPSC-CDS एग्जाम देना होता है. 

Non-UPSC: ग्रेजुएट अभ्यर्थी बगैर UPSC के SSC (JAG), SSC (NCC) के लिए पदों पर जॉइन कर सकते हैं. 21 से 27 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती योग्यता आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

NCC- नेशनल कैडेट कोर की सीनियर डिवीजन आर्मी में तीन साल तक काम करने वाले अभ्यर्थी भी आर्मी में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 19 से 25 साल के अभ्यर्थी यहां अप्लाई कर सकते हैं. 

ग्रेजुएट टेक्निकल एंट्री
इंजीनियरिंग और टेक्निकल विंग में ऑफिसर के रूप में UES, TGC, SSC, AEC के पदों पर भर्तियां की जाती हैं. 

यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आर्मी में परमानेंट कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिसर के रूप में जॉइन कर सकते हैं. 

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स
बीई और बीटेक के अभ्यर्थी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 20 से 27 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी का अविवाहित होना जरूरी है. 

इन पदों पर भी होती हैं भर्तियां
SSC, AEC, सर्विस एंट्री, ACC, PC (SL), SCO, मिसलेनियस एंट्रीज, टेरिटोरियल आर्मी, RVC, AMC, APS के पदों पर भर्तियां की जाती हैं. 

इस तरह होगा सिलेक्शन

  • STEP 1: वैकेंसी जारी होते ही इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं. 
  • STEP 2: एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.
  • STEP 3: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल टेस्ट होगा. 
  • STEP 4: फिजिकल के बाद मेडिकल टेस्ट होगा. 
  • STEP 5: इस प्रोसेस के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. 
  • STEP 6: मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद लिखित परीक्षा होगी. 
  • STEP 7: हर फेज क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों में से मेरिट लिस्ट निकालकर सिलेक्टेड कैंडिडेट के बारे में बताया जाता है. 
  • STEP 8: सर्विस अलॉट करने के बाद ट्रेनिंग केंद्रों पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news