Trending Photos
नई दिल्ली: सरकारी टीचर (Government Teacher) बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए पंजाब सरकार (Punjab Teacher Recruitment) ने जबरदस्त वैकेंसी निकाली है. पंजाब शिक्षा विभाग ने 2392 पदों पर भर्ती (Master Cadre Recruitment 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन (Master Cadre Recruitment 2021 Notification) भी जारी किया गया है. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मास्टर कैडर के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 मई 2021 है.
आवेदन की शुरुआत- 10 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 01 मई 2021
ये भी पढ़ें- सावधान! सरकारी नौकरी ऑफर कर रहा है ये ग्रांट कमीशन, यूजीसी ने बताया सच
अंग्रेजी टीचर - 899 पद (बॉर्डर एरिया)
अंग्रेजी - 380 पद (बैकलॉग)
गणित - 595 पद (बैकलॉग)
विज्ञान - 518 पद (बैकलॉग)
कुल पद- 2392
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 वर्ष से लेकर 47 वर्ष तक की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में विशाल सेना भर्ती रैली का आयोजन, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित उम्मीदवरों को वेतन के रूप में 10300 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
Master Cadre Recruitment 2021: योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री का होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- रेलवे गार्ड का बेटा बना ISRO में वैज्ञानिक, जानिए देश में टॉप करने वाले Ashutosh Kumar के बारे में
सामान्य वर्ग के लिए- 1000 रुपये
आरक्षित वर्ग के लिए- 500 रुपये
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2021/April/MasterCadreBor...
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2021/April/MasterCadreBac...
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2021/April/MasterCadreBac...
http://download.ssapunjab.org/sub/instructions/2021/April/MasterCadreBac...
https://educationrecruitmentboard.com/
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV