NPCIL Recruitment 2023: लैब टेक्नीशियन, नर्स समेत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Advertisement
trendingNow11566425

NPCIL Recruitment 2023: लैब टेक्नीशियन, नर्स समेत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 193 पैरामेडिकल और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के जरिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

NPCIL Recruitment 2023: लैब टेक्नीशियन, नर्स समेत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू

NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) कई रिक्त पदों को भरने जा रहा है. इसके लिए एनपीसीआईएल ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस साल एनपीसीआईएल द्वारा तारापुर महाराष्ट्र में कुल 193 पदों पर भर्ती की जानी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एनपीसीआईएल ने नर्स, प्लांट ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया की 8 फरवरी से शुरू हो गई है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in  पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.  

वैकेंसी डिटेल
यह अभियान 193 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 26 रिक्त पद नर्स ए (मेल/फीमेल) के लिए हैं, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन (साइंटिस्ट असिस्टेंट/बी) के 3 पद, फार्मासिस्ट/बी के 4 पद, स्टाइपेंडरी ट्रेनी/डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) का 1 पद, एक्स-रे (टेक्नीशियन सी) के लिए 1 पद और स्टाइपेंडरी ट्रेनी/ टेक्नीशियन (ST/TN) (कैट-II) - प्लांट ऑपरेटर और मेंटेनर के 158 पद शामिल हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट 
एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 28 परवरी 2023 तक का समय है. 

जरूरी योग्यता
नर्स - नर्सिंग और मिड-वाइफरी (3 साल का कोर्स) में डिप्लोमा के साथ 12वीं कक्षा पास/बीएससी (नर्सिंग)/अस्पताल में 3 साल के अनुभव के साथ नर्सिंग सर्टिफिकेट/फिर नर्सिंग असिस्टेंट वर्ग III और सशस्त्र बलों से ऊपर

फार्मासिस्ट- 12वीं + फार्मेसी में 2 साल का डिप्लोमा + फार्मेसी में 3 महीने का ट्रेनिंग + कैंडिडेट्स को केंद्रीय या राज्य फार्मेसी परिषद के साथ फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

प्लांट ऑपरेटर-  साइंस स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) में न्यूनतम 50फीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास. कम से कम एसएससी स्तर की परीक्षा में एक विषय के रूप में अंग्रेजी होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक साइट npcilcareers.co.in पर जाएं
इसके बाद होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरें. 
इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news