RRB Group D Exam 2021: एग्जाम के लिए करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है. लेकिन मार्च 2019 से भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हुई.
Trending Photos
नई दिल्लीः RRB Group D Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा ग्रुप-D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होनी है. अभ्यर्थी 2019 से इन पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट को लेकर कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए करीब 1.15 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया है.
दौड़ में भी होना होगा शामिल
RRB ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. दोनों एग्जाम क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों का ही सिलेक्शन इन पदों पर भर्ती के लिए होगा. बता दें कि अभ्यर्थियों को दो तरह की दौड़ में सफल होना होगा.
यह भी पढ़ेंः- Success Story: 22 साल की अनन्या पहले ही प्रयास में बनीं IAS, जानें सक्सेस मंत्र
पहला चरण (Running Phase-1)
पुरुष कैंडिडेट को पहले फेज की दौड़ में 35 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. महिला अभ्यर्थियों को 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी 20 किलोग्राम का वजन उठाकर तय करनी होगी. अभ्यर्थियों को इस दौरान वजन को जमीन पर नहीं रखना होगा, उन्हें दूसरा मौका भी नहीं मिलेगा.
दूसरा चरण (Running Phase-2)
कब होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द ही आयोजित होगी. वहीं, अगर RRB NTPC की CBT-2 परीक्षा पहले आयोजित हो गई तो ग्रुप-डी के अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: 10वीं इंग्लिश के पेपर में आ रही परेशानी! Expert से जानें लास्ट मिनट Preparation Tips
यहां रखें नजर
RRB Group-D एग्जाम से रिलेटेड अपडेट जानने के लिए अभ्यर्थी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ेंः- UPPCL Recruitment 2021: JE के कई पदों पर वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का तरीका
WATCH LIVE TV