मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड की तरफ से 7वें चरण की परीक्षा जुलाई या फिर अगस्त में कराई जा सकती है. वहीं, जो अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं, वे सोच रहे होंगे कि सीबीटी-1 का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और सीबीटी-1 की परीक्षा में कितने लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), की तरफ से नॉन टेक्निकल स्टाफ (NTPC) के पदों पर भर्तियों के लिए सीबीटी-1 की 6 चरण की परीक्षा 20 दिसंबर से अप्रैल तक आयोजित की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से 8वीं चरण की परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी है. साथ ही अभी तक बोर्ड की तरफ से 7वें चरण की परीक्षा को लेकर कोई नोटिस भी नहीं जारी की गई है.
UPPSC ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, 24 अक्टूबर को होगा PCS प्री एग्जाम, देखें पूरी लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड की तरफ से 7वें चरण की परीक्षा जुलाई या फिर अगस्त में कराई जा सकती है. वहीं, जो अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं, वे सोच रहे होंगे कि सीबीटी-1 का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और सीबीटी-1 की परीक्षा में कितने लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
ऐसे में एनटीपीसी के अभ्यर्थियों को बता दें कि बोर्ड द्वारा इस भर्ती के जरिए 35000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस हिसाब से 20 गुना यानि कि 7 लाख अभ्यर्थियों को सीबीटी-2 की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में अप्रेंटिस का अच्छा मौका, इस तरह करें आवेदन, जानें आखरी तारीख
वहीं, सीबीटी-2 की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. स्किल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद तैनाती दे दी जाएगी.
WATCH LIVE TV