Indian Army Soldier Recruitment: भारतीय सेना में भरे जाएंगे सिपाही के पद, 10वीं-12वीं पास वाले करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1819426

Indian Army Soldier Recruitment: भारतीय सेना में भरे जाएंगे सिपाही के पद, 10वीं-12वीं पास वाले करें अप्लाई

भारतीय सेना (Indian Army Recruitment) में सिपाही (Soldier) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 फरवरी 2021 है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोग तुरंत अप्लाई कर लें.

भारतीय सेना में सिपाही के पद के लिए करें अप्लाई

नई दिल्ली: हमने कुछ दिनों पहले आपसे पूछा था कि आप Zee News में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. आपने जो सुझाव हमें भेजे, उनमें सबसे ऊपर था रोजगार का मुद्दा. हमारी कोशिश है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. इसलिए आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार (Zee Rozgar Samachar). कोविड (COVID-19) काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार (Zee Rozgar Samachar) आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

  1. भारतीय सेना में 10वींं पास लोगों के लिए बंपर भर्तियां
  2. सिपाही के पद के लिए करें आवेदन
  3. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2021 है

सिपाही के पद पर भर्ती का मौका

भारतीय सेना में रोजगार (Indian Army Recruitment) के मौके दिए जा रहे हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए कमाल की खबर है. दरअसल, भारतीय सेना में सिपाही (Soldier) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं (10th Pass Jobs) और 12वीं (12th Pass Jobs) पास होना जरूरी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी तक आवेदन कर लें. सिपाही के पद के लिए बिहार के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri:16500 प्राथमिक शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां, www.wbbpe.org पर करें अप्लाई

तय है उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वासे अभ्यर्थियों की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना होगा. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा. ई-मेल से ही दिन और परीक्षा की जगह बताई जाएगी.

ये है जरूरी योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में निकलने वाली हैं 50 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

विभाग- भारतीय सेना  
पद- सिपाही
योग्यता- 10वीं और 12वीं पास
उम्र सीमा- 17.6-23 साल
आवेदन की आखिरी तारीख- 14 जनवरी
एडमिट कार्ड- ईमेल के जरिए भेजा जाएगा और परीक्षा की तिथि व जगह भी उसी के द्वारा बताई जाएगी
स्रोत- joinindianarmy.nic.in/default.aspx

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news