Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में PRT, TGT, PGT एवं अन्य टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती (KVS Recruitment 2021) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसके लिए (KVS Recruitment 2021) विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (KVS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभिन्न Kendriya Vidyalaya की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से इस भर्ती (KVS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए इन लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2021) और इंटरव्यू डेट भी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Police कांस्टेबल का रिजल्ट हो सकता है जारी! इस Link से कर सकेंगे चेक
KV Kapurthala Recruitment 2021: 18, 19 और 20 मार्च 2021
KV HP Recruitment 2021: 18 मार्च
KV AFS Gurgaon Recruitment 2021: 24 मार्च 2021
KV AFS Chandigarh Recruitment 2021: 22 और 24 मार्च 2021
KV AFS Halwara Recruitment 2021: 19 और 20 मार्च 2021
KV Saloh Recruitment 2021: 23 मार्च 2021
KV RDSO Lucknow Recruitment 2021: 19 मार्च 2021
KV No. 2 Patiala Recruitment 2021: 17, 18, 19 और 20 मार्च 2021
KV Berhampur Recruitment 2021: 11 मार्च 2021
KV Jalandhar Recruitment 2021: 16 मार्च 2021
KV Sirsa Recruitment 2021: 15 मार्च 2021
KV Ludhiana Recruitment 2021: 17 और 18 मार्च 2021
KV ITBP Karera Recruitment 2021: 15 मार्च 2021
KV Balasore Recruitment 2021: 16, 17 और 18 मार्च 2021
ये भी पढ़ें- NYKS में बिना परीक्षा के बन सकते हैं ऑफिसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू; बस ऐसे करें Apply
PGT सभी विषय – उम्मीदवार को 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 50% अंकों के साथ B.Ed. भी होना चाहिए.
TGT सभी विषय – उम्मीदवार को 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 50% अंकों के साथ B.Ed. भी होना चाहिए.
PRT – उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12 वीं या समकक्ष और 2 वर्ष / बी.ई.आई.एड / जेबीटी होना चाहिए.
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के इस भर्ती (KVS Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट टीचर, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, काउंसलर, कोच, नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा. स्कूल के नियमों के अनुसार ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV