MES Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1871729

MES Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri, MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के लिए भर्तियां निकाली हैं. आवेदन 22 मार्च से शुरु हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

MES Recruitment 2021

नई दिल्ली: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अप्रैल 2021 को या उससे पहले mes.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए 502 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 450 रिक्तियां सुपरवाइजर के लिए हैं, और 52 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन के लिए हैं. ओएमआर आधारित भर्ती परीक्षा 16 मई 2021 को आयोजित की जानी है.

  1. सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के लिए भर्तियां
  2. 22 मार्च से शुरु हो चुके हैं आवेदन
  3. 12 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख

MES Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की शुरुआत- 22 मार्च 2021
एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2021
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज की परीक्षा की तारीख- 16 मई 2021

ये भी पढ़ें- स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा दिए नौकरी का मौका, आवेदन की लास्ट डेट कल

MES Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

ड्राफ्ट्समैन: पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना चाहिए.
सुपरवाइजर: पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अर्थशास्त्र या वाणिज्य या स्टेटिस्टिक्स/ व्यावसायिक अध्ययन या सार्वजनिक प्रशासन के साथ मास्टर होना चाहिए और अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी / व्यावसायिक अध्ययन या सार्वजनिक प्रशासन में एक वर्ष का अनुभव या स्नातक होना चाहिए. इसके आलाना मेटेरियल मैनेजमेंट  / वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट / खरीद लॉजिस्टिक / पब्लिक प्रोक्योरमेंट) में डिप्लोमा और 2 वर्ष का अनुभव.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अधिकारी के पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें डिटेल्स

MES Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news