SBI Mains Result 2021: 1 से 7 अक्टूबर 2021 को हुए एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है. अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः SBI Clerk Mains Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर के विभिन्न ब्रांचों में जूनियर असोसिएट्स (Clerical Cadre) के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. अगस्त में हुई प्रीलिम्स के बाद अक्टूबर में मेन एग्जाम का आयोजन हुआ, जिसके नतीजे (SBI Mains Exam Result) 17 नवंबर 2021 को जारी कर दिए गए. अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
प्रीलिम्स के नतीजे आए थे अक्टूबर में!
एसबीआई ने 5000 पदों पर जॉइनिंग के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की, 27 अप्रैल से 20 मई 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए. 17 अगस्त से 19 अगस्त 2021 के दौरान प्रीलिम्स परीक्षा हुई, प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद 1 से 7 अक्टूबर 2021 तक मेन एग्जाम हुई. वहीं अब 17 नवंबर 2021 को इस एग्जाम के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: दिमाग घुमा देंगे '10वीं साइंस' के सवाल, Expert Tips से बनाएं Preparation Strategy
इन अभ्यर्थियों की भी होगी नियुक्ति
मेन एग्जाम के नतीजों के साथ ही SBI ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की, जिन्होंने मेन एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया. इन अभ्यर्थियों को अनऑफिशियल रूप से सफल घोषित किया गया. लिस्ट में शामिल इन कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद क्लर्क के पदों पर जॉइनिंग दे दी जाएगी.
इस तरह देखें रिजल्ट (SBI Clerk Result 2021)
मेन एग्जाम के आधार पर जारी हुई लिस्ट
SBI ने 'क्लर्क भर्ती 2021' के तहत हुए मेन एग्जाम में अभ्यर्थियों को मिले अंकों के आधार पर रिजल्ट लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबरों को एड नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः- UP Govt Jobs 2021: इस विभाग में 5000 पद खाली, यहां जानें कब से होंगी भर्तियां
WATCH LIVE TV