आयोग की तरफ से किए ट्वीट में लिखा गया है कि नोटिफिकेशन 10 से 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
Trending Photos
नई दिल्ली. SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से करीब 40 हजार जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आयोग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 10 से 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी आयोग ने खुद ट्वीट कर दी है.
आयोग की तरफ से किए ट्वीट में लिखा गया है कि नोटिफिकेशन 10 से 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
SSC GD notification will be released between 10 to 15 June.
— Staff Selection Commission (@SSCorg_in) May 26, 2021
इन पदों पर होंगी भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनआईए, बीएसएफ, असम राइफल्स सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी चेक कर सकेंगे.
10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
WATCH LIVE TV