इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 जून, 2021 से हो रही है. उम्मीदवार 30 जून, 2021 तक आवेदन कर सकेंगे.
Trending Photos
UP Anganwadi Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाओं की बंपर भर्ती निकली है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा परीक्षा पुष्टाहार विभाग द्वारा कानपुर शहर के लिए की जाएगी. जिसके तहत कुल 620 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक के जरिए डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 जून, 2021 से हो रही है. उम्मीदवार 30 जून, 2021 तक आवेदन कर सकेंगे.
शैक्षिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार यूपी बोर्ड या किसी समकक्ष परीक्षा मानक से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कक्षा 05 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए. चयन करते समय तलाकशुदा, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें. वहां आवेदन संबंधी अधिक जानकारी दी गई है. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आयु सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है.
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती
आंगनबाड़ी वर्कर और सेविका के लिए सबसे ज्यादा भर्तियां सरसौल प्रखंड में की जानी हैं. वहीं इनमें 32 बिलहौर में 42, पतारा में 23, बिधनु में 27, कल्याणपुर और चौबेपुर में 14, शिवराजपुर में 9, काकवां में 2, भीतरगांव में 12 और घाटनपुर में 4 पद रिक्त हैं, जबकि अर्बन फर्स्ट में 41 और सेकेंड में 50 पद खाली हैं.
चयन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाओं के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक करें
यह भी पढ़ें- IAS Interview Questions: ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: यहां हो रही है पुलिस भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
WATCH LIVE TV