UPSC Mains Exam 2021: तय समय पर ही होगी सिविल सेवा की मुख्‍य परीक्षा, आयोग ने किया कंफर्म
Advertisement

UPSC Mains Exam 2021: तय समय पर ही होगी सिविल सेवा की मुख्‍य परीक्षा, आयोग ने किया कंफर्म

आयोग की तरफ से यह नोटिस ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि कोरोना के चलते मेंस एग्जाम पोस्टपोन किया जा सकता है. अफवाहों पर विराम लगाते हुए आयोग ने यह कंफर्म कर दिया है कि सिविल सेवा मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को होगा. 

UPSC Mains Exam 2021: तय समय पर ही होगी सिविल सेवा की मुख्‍य परीक्षा, आयोग ने किया कंफर्म

नई दिल्ली. UPSC Civil Services Mains Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा मुख्‍य परीक्षा (UPSC Civil Services 2021 Mains exam) निर्धारित तारीख पर ही आयोजित होगी. इसकी जानकारी यूपीएससी ने नोटिस जारी कर दी है. यूपीएससी ने कहा कि परीक्षा पोस्‍टपोन नहीं होगी और इसे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही कराया जाएगा.

आयोग की तरफ से यह नोटिस ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि कोरोना के चलते मेंस एग्जाम पोस्टपोन किया जा सकता है. अफवाहों पर विराम लगाते हुए आयोग ने यह कंफर्म कर दिया है कि सिविल सेवा मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को होगा. 

आपको बता दें कि मेंस एग्जाम स्थगित करने को लेकर दिल्‍ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में ओमिक्रोन के बढते मामलों के मद्देनजर परीक्षा पोस्‍टपोन करने की मांग की गई है. इस याचिका पर सुनवाई आज होनी है.

अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. बिना इसके छात्रों को परीक्षा नहीं बैठने दिया जाएगा. वहीं, जिन अभ्यर्थियों को खांसी या जुकाम जैसी समस्‍या है, उनके लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्‍यवस्‍था की गई है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news