UPSC Jobs: अब IRMS के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई परीक्षा के जरिए होगी, यूपीएससी 2023 से कंडक्ट करेगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow11470297

UPSC Jobs: अब IRMS के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई परीक्षा के जरिए होगी, यूपीएससी 2023 से कंडक्ट करेगा एग्जाम

Railway Exam 2023: रेलवे में की जाने वाली भर्तियों के लिए कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के बारे में अभ्यर्थियों को यह जानना जरूरी है. इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम 2023 का आयोजन यूपीएससी करेगा.

UPSC Jobs: अब IRMS के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई परीक्षा के जरिए होगी, यूपीएससी 2023 से कंडक्ट करेगा एग्जाम

Railway Exam 2023​: ऐसे कैंडिडेट्स जो भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी में कर रहे हैं, उनके लिए एक अहम सूचना है. देश में लाखों अभ्यर्थी रेलवे की परीक्षा देते हैं, ऐसे में रेलवे की वैकेंसी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है. जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) के लिए भर्ती एक परीक्षा के जरिए की जाएगी. यह परीक्षा विशेष रूप से तैयार की गई जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा किया जाएगा. 

UPSC कराएगा इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम

अब इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE 2023) का आयोजन रेलवे नहीं यूपीएससी करेगा. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने ये जिम्मेदारी यूपीएससी को दे दी है. ये नियम 2023 से लागू होगा. 

दो चरणों में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा परीक्षा (आईआरएमएसई) का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा.  पहला चरण में प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन होगा. इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा के दूसरे चरण यानी मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में हिस्सा लेना पड़ेगा. 

इंटरव्यू के बाद होगा चयन

इंटरव्यू राउंड में वो ही कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकेंगे जो प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल होंगे. इंटरव्यू के बाद अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. आईआरएमएस यूपीएससी 2023 एग्जाम का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी होने की संभावना है.

Trending news