Advertisement

कैसरगंज लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kaiserganj Lok Sabha Chunav Result

यूपी की जिस लोकसभा सीट से सपा के नेता बेनी प्रसाद वर्मा लगातार जीतते रहे, वह कैसरगंज अब कमल खिलाता आ रहा है. पिछले तीन चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह ने जीत की हैट्रि्क लगाई. हां, वही बृजभूषण जो पिछले दो साल से महिला पहलवानों के आरोप के कारण काफी विवादों में रहे हैं. बहराइच जिले की यह सीट बृजभूषण मामले के कारण इस बार सुर्खियों में है. 1991 में वह पहली बार गोंडा सीट से लोकसभा पहुंचे थे. छह बार के सांसद रहे बृजभूषण की लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें तीन विधानसभा क्षेत्र गोंडा जिले का हिस्सा हैं. लखनऊ से यह क्षेत्र 100 किमी दूर है. इस सीट पर कुल 18 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इसमें करीब साढ़े आठ लाख महिला मतदाता हैं. कैसरगंज का कुछ इलाका क्षत्रिय बहुल है. गोंडा वाले हिस्से में ब्राह्मण आबादी ज्यादा है. यहां अक्सर क्षत्रिय और ब्राह्मण दो धड़े बने रहते हैं. कुर्मी समुदाय के प्रभाव के कारण बेनी प्रसाद वर्मा पहले जीतते थे लेकिन नए परिसीमन में समीकरण बदल गए.इस क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की भी अच्छी तादाद है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1KARAN BHUSHAN SINGHBJP571263
2BHAGAT RAMSP422420
3NARENDRA PANDEYBSP44279
4ARUNIMA PANDEYInd9250

विजेता उम्मीदवार 2019

Brijbhusan Sharan SinghBJP
कुल वोट पाए581358
विजेता पार्टी का वोट 59.24%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Chandradev Ram YadavBSP319757
2Vinay Kumar Pandey 'Vinnu'INC37132
3NOTANOTA13168
4Umesh KumarRJAPU5899
5Shiv NarayanIND4898
6MunniIND4565
7Chandra Prakash PandeyNAP3117
8Om Prakash MishraIND3089
9Pramod KumarSAKSP2214
10SantoshBHAPRAP2166
11VajidAJPI2036
12Dhananjay SharmaPSPL2001

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़