Advertisement

कानपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kanpur Lok Sabha Chunav Result

किसी जमाने में आज का कानपुर 'कान्हपुर' हुआ करता था. गंगा किनारे इस शहर में उद्योग-धंधे फले फूले. एक समय दूर राज्यों से लोग यूपी की औद्योगिक राजधानी में नौकरी करने आते थे. हालांकि वक्त के साथ रेस में कानपुर पिछड़ गया. दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर कानपुर से होकर लाखों लोग रोज आते जाते हैं. केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कभी कानपुर से जीतकर संसद पहुंचे थे. 2014 में भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने ब्राह्मण बहुल कानपुर लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली. वह प्रयागराज से यहां आकर लड़े थे. उसके बाद 2019 में भी भाजपा ने यह सीट अपने पास रखी. इस समय यहां से भाजपा के सत्यदेव पचौरी सांसद हैं. सबसे ज्यादा 5 लाख से ज्यादा सामान्य वोटरों के बाद कानपुर में ओबीसी, अनुसूचित जाति और मुसलमान वोटर हैं. ओबीसी तीन लाख, अल्पसंख्यक 4 लाख और अनुसूचित जाति के वोटर पौने चार लाख के करीब हैं. मुस्लिम और अनुसूचित जाति का वोट जिस तरफ साथ जाता है, जीत उसी की होती है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAMESH AWASTHIBJP443055
2ALOK MISRAINC422087
3KULDEEP BHADAURIYABSP12032
4ASHOK PASWAN ADVOCATESJP1974
5ALOK MISHRAInd1198
6AJAY KUMAR MISHRAInd672
7PRASHAST DHEERFBL465
8ARVIND KUMAR SRIVASTAVAInd398
9SANJAY SINGHPBI350
10VALENDRA KATIYARSUCI(C)270
11MANOJ KUMARBMPहारे

विजेता उम्मीदवार 2019

Satyadev PachauriBJP
कुल वोट पाए468937
विजेता पार्टी का वोट 55.63%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Sriprakash JaiswalINC313003
2Ram KumarSP48275
3NOTANOTA4057
4Alok KumarSABJANP1885
5Poonam ShuklaBSCP1130
6Ram Gopal UttamIND1078
7Shivam KushwahaIND998
8Javed Mohammad KhanIND696
9Chandra Bhan SankhwarIND595
10Balveer Singh ChandelSHS591
11Dilshad AhmadIND580
12Triveni Narayan JaiswalIND486
13Reena Urf RenuSFP367
14Mukti YadavBRM316

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़