कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, भाजपा-कांग्रेस ने मैदान में उतारे सभी धुरंधर
Advertisement

कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, भाजपा-कांग्रेस ने मैदान में उतारे सभी धुरंधर

भाजपा के कुल 23 बड़े नेता आज रेलियां और रोड शो करेंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे.

कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, भाजपा-कांग्रेस ने मैदान में उतारे सभी धुरंधर

नई दिल्ली : 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज (10 मई) आखिरी दिन है. भाजपा और कांग्रेस के सभी बड़े नेता गुरुवार को ताबड़तोड़ रेलियां और रोड शो करेंगे. भाजपा के कुल 23 बड़े नेता आज रेलियां और रोड शो करेंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी केंपेन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नमो ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के चुनाव क्षेत्र बदामी में रोड शो करने वाले थे, लेकिन अभी खबरें आ रही हैं कि उसे फिलहाल होल्ड किया गया है. गुरुवार को भाजपा के  कई बड़े नेता कर्नाटक चुनाव के अखिरी दिन रोड शो करेंगे. इनमें प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, मीनाक्षी लेखी, धमेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हैं.

 

 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रचार करेंगे. राहुल गांधी गुरुवार को सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. 15 मई को वोटों की गिनती होगी. इन चुनावों में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. अभी तक ओपिनियन पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बार विधानसभा त्रिशंकु होगी. देवेगाेड़ा की पार्टी निर्णायक की भूमिका में आ सकती है.

Trending news