कर्नाटक: कुमारस्‍वामी सरकार के गिरने का 'दाग' BJP पर नहीं लगाया जा सकता...
topStories1hindi554949

कर्नाटक: कुमारस्‍वामी सरकार के गिरने का 'दाग' BJP पर नहीं लगाया जा सकता...

कर्नाटक में 14 महीने पुरानी एचडी कुमारस्‍वामी सरकार अपने अंतर्विरोधों की वजह से आखिरकार गिर गई.

कर्नाटक: कुमारस्‍वामी सरकार के गिरने का 'दाग' BJP पर नहीं लगाया जा सकता...

कर्नाटक में 14 महीने पुरानी एचडी कुमारस्‍वामी सरकार अपने अंतर्विरोधों की वजह से आखिरकार गिर गई. यद्यपि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने लालच देकर कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों को तोड़ दिया. नतीजतन सरकार गिर गई. उन्‍होंने इसके लिए बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा के 2008 के 'ऑपरेशन कमल' फॉर्मूले को जिम्‍मेदार ठहराया. अब  सवाल उठता है कि क्‍या कांग्रेस के दावे में वाकई दम है कि कुमारस्‍वामी सरकार को गिराने में प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से बीजेपी का हाथ है?


लाइव टीवी

Trending news