Advertisement

कटिहार लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Katihar Lok Sabha Result

बिहार के सीमांचल की अहम लोकसभा सीट कटिहार में देश के दूसरे आम चुनाव 1957 के दौरान पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. कटिहार इससे पहले पूर्णियां जिले का हिस्सा था. कटिहार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा सीट कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित कटिहार लोकसभा सीट की पौराणिकता देखें तो भगवान श्रीकृष्ण का यहां आगमन हुआ था. वहीं, ऐतिहासिकता देखें तो कुरसेला स्थित त्रिमोहानी संगम में 12 फरवरी 1948 को महात्मा गांधी का अस्थि कलश विसर्जित किया गया था. अंग, मगध, मुगल और अंग्रेज शासन में रहने के कारण यहां कई ऐतिहासिक इमारतें आज भी मौजूद हैं.कसभा चुनाव 2019 में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख 39 हजार 260 मतदाता पुरुष हैं. 8 लाख 65 हजार 305 महिला वोटर हैं और 102 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. जातीय जनगणना पर 41 फीसदी मुस्लिम, 11 फीसदी यादव, 8 फीसदी सवर्ण, 16 फीसदी वैश्य, 18 फीसदी पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 6 फीसदी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग शामिल हैं. जातीय गणना की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में करीब साढ़े 52 प्रतिशत लोग साक्षर हैं. करीब 1 लाख 40 हजार लोग खेती पर निर्भर करते हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1TARIQ ANWARINC567092
2DULAL CHANDRA GOSWAMIJD(U)517229
3GOPAL KUMAR MAHTOBSP14498
4GYANESHWAR SORENInd12317
5KHALID MOBARAKInd10871
6RAJ KUMAR MANDALRJSP8487
7MARANG HANSADAPPID5889

विजेता उम्मीदवार 2019

DULAL CHANDRA GOSWAMIJD(U)
कुल वोट पाए559423
विजेता पार्टी का वोट 50.05%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1TARIQ ANWARINC502220
2NOTANOTA20584
3MUHAMMAD SHAKURNCP9248
4SAMIR KUMAR JHAIND8119
5MARANG HANSDAIND6247
6SHIVNANDAN MANDALBSP4014
7GANGA KEBATRJBP2937
8BASUKINATH SAHBBC2633
9ABDUR RAHMANPPID2309

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़