Advertisement

कौशांबी लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kaushambi Lok Sabha Election Result

कौशांबी 1997 से पहले तक प्रयागराज (तब इलाहाबाद) का हिस्सा हुआ करता था. अब यह अलग जिला है. यमुना नदी के उत्तर तट पर यह क्षेत्र चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर और इलाहाबाद से घिरा है. बौद्ध भूमि के रूप में कौशांबी काफी प्रसिद्ध हैं. पौराणिक कथा के अनुसार कौशांबी को पांडवों के वंशजों ने नई राजधानी बनाया था. अब इसी कौशांबी लोकसभा सीट पर चुनाव होने जा रहे हैं. खास बात यह है कि कौशांबी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. यहां वोटरों की संख्या 18 लाख के करीब है. कौशांबी लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति के वोटरों की तादाद 52 प्रतिशत के आसपास बताई जाती है. ओबीसी 26 प्रतिशत और सामान्य वोटर 12 प्रतिशत हैं. 2014 से पहले यह सीट चायल लोकसभा कही जाती थी. पहले यहां कांग्रेस का प्रभाव था, बाद में सपा ने जीत दर्ज की थी. इस लोकसभा में 5 विधानसभाएं आती हैं- सिराथू, मंझनपुर, चायल और प्रतापगढ़ जिले से बाबागंज और कुंडा. 2008 में सपा से शैलेंद्र कुमार जीते थे. इसके बाद पिछले दो चुनावों में भाजपा के विनोद कुमार सोनकर जीतते रहे.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1PUSHPENDRA SAROJSP509787
2VINOD KUMAR SONKARBJP405843
3SHUBH NARAYANBSP55858
4PUSHPENDRA KUMAR SAROJInd5184
5SANJAY KUMARInd4634
6RAJENDRA SONKAR URF PANNA BHAIYAInd3421
7PRADEEP KUMARInd2541
8RAMESHWAR PRASADBSCP2013
9RAM ASREYMSP1950

विजेता उम्मीदवार 2019

VINOD KUMAR SONKARBJP
कुल वोट पाए383009
विजेता पार्टी का वोट 39.31%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1INDRAJEET SAROJSP344287
2SHAILENDRA KUMAR PASIJDL156406
3SHAILENDRA KUMARIND26967
4GIRISH PASIINC16442
5NOTANOTA14769
6SHAILENDRA KUMARIND8011
7BACHACHA LALBSCP6211
8RAJDEVPSPL4986
9RAM SUMERIND4224
10CHHEDDUIND3566
11MISHRI LALSWAJANPA3183
12PRADEEP KUMARIND2377

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़