Advertisement

खीरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kheri Lok Sabha Chunav Result

खीरी लोकसभा सीट कांग्रेस, सपा और बीजेपी के बीच घूमती रही है. इस सीट पर पहली बार चुनाव वर्ष 1957 में हुए थे, जिसमें प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कुशवक्त राय ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1962 से लेकर 1971 तक कांग्रेस का इस सीट पर शासन रहा. फिर 1980,1984 और 1989 सीट भी कांग्रेस जीती. 1991 में हुए राम मंदिर आंदोलन ने बीजेपी का भाग्य उदय किया और उसने 1991 में पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस की ऊषा वर्मा और सपा के रवि प्रकाश वर्मा इस सीट पर सबसे ज्यादा 3-3 बार जीत हासिल करने वाले सांसद रहे हैं. बसपा को यहां के लोगों ने कभी गले नहीं लगाया और वह आज तक इस सीट पर जीत से महरूम है. खीरी लोकसभा सीट में कुल 5 असेंबली सीटें शामिल हैं. इनके नाम लखीमपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ और श्रीनगर (एससी) है. इन सभी सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. खीरी लोकसभा सीट पर करीब 18 लाख वोटर्स हैं. इनमें से करीब 80 फीसदी हिंदू और 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. यहां पर पिछड़े, दलित वोटर्स की संख्या काफी है. इसके साथ ही ब्राह्मण, राजपूत और वैश्यों की आबादी भी ठीक ठाक है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1UTKARSH VERMA MADHURSP557365
2AJAY KUMARBJP523036
3ANSHAY KALRABSP110460
4SANDHYA JAISWALPSP3096
5OM NATH SINGHRSSP2300
6NARESH SINGH BHADAURIYAInd2111
7MUKESH KUMAR (BHARTI)RVP1269
8KHANJANNSCBRAP1019
9DARWARI URF DARWARI LAL CHAUHANJKP936
10KM. PANCHSHEELA ANANDUPRP854

विजेता उम्मीदवार 2019

Ajay KumarBJP
कुल वोट पाए609589
विजेता पार्टी का वोट 53.63%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Dr. Purvi VermaSP390782
2Zafar Ali NaqviINC92155
3Vipnesh ShuklaCPI11857
4NOTANOTA8750
5Manoj Kumar SinghIND5320
6Paro KinnerIND5315
7Krishna KumarIND2496
8Shrikrishna VermaPECP1991
9Ajay Kumar DixitIND1654
10Asif KhanBKNP1626
11Ram JeevanBAWPA1078
12Moh. Mumtaz RazaRTJPS1060
13Bandana GuptaBSCP1017
14Mahesh Chandra Verma AdvocateHND1002
15Krishna Kumar YadavLJSPty968

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़